डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने 7 जुलाई की सुबह एक फोटोपोस्ट की थी. इस फोटो में शिव-पार्वती के भेस में दो कलाकार सिगरेट पीते दिख रहेहैं. उस ट्वीट को लेकर कई लोगों ने लीना की आलोचना की. उनके द्वारा पोस्ट की गईफोटो को धार्मिक भावना को आहत करने वाला बताया. अब लीना ने उस फोटो को लेकर एक औरट्वीट किया है.