गुड़गांव के ‘सबसे पॉश’ साइबरहब का रास्ता रेस्त्रां. कथित तौर पर इस रेस्त्रां केरिसेप्शन स्टाफ़ ने एक विकलांग लड़की को एंट्री देने से मना कर दिया. लड़की ने सोशलमीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि स्टाफ ने यह कहते हुए एंट्री नहीं दी कि उसकावहां होना ‘अन्य कस्टमर्स को डिस्टर्ब कर सकता है.’ जिस लड़की ने साथ कथित तौर परये सब हुआ, उसका नाम सृष्टि है. सृष्टि ने इस बारे में एक लंबा ट्विटर थ्रेड लिखा.देखिए वीडियो.