The Lallantop
Advertisement

कंघी की वजह से तो नहीं टूटते हैं आपके बाल?

आपको पता है, हर तरह के बाल के लिए आती है अलग कंघी!

Advertisement
Img The Lallantop
बालों को सुलझाने या स्टाइलिंग के लिए सही हेयर ब्रश का इस्तेमाल ज़रूरी
29 मार्च 2022 (Updated: 29 मार्च 2022, 06:52 IST)
Updated: 29 मार्च 2022 06:52 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आप बाल बनाने के लिए कैसे कोंब का इस्तेमाल करती हैं ? ज़्यादातर लोग कहेंगे कैसे कोंब से क्या मतलब है? जो मिल जाता है उस से बाल बना लेते हैं. कंघा तो कंघा है उसमें क्या ऐसा वैसा? हमें ऐसा लगता है अलग तरह के ब्रश  इस्तेमाल करना हेयर स्टाइलिस्ट का काम होता है. अब अगर मैं ये पूछूं कि कोंब खरीदते समय आप क्या देखती हैं तो शायद आप कहेंगी कोंब का कलर और ज़्यादा से ज़्यादा ये कि टूथ स्केल्प पर चुभ तो नहीं रहे हैं . कोंब से बाल ही तो सुलझाने हैं इसमें इतना सोचने वाली क्या बात है?
बालों को सुलझाने या स्टाइलिंग के लिए सही हेयर ब्रश का इस्तेमाल बहुत ज़रूरी  है. आपके बालों की हेल्थ और वो कैसे दिख रहे हैं ये कई बार आपके प्रोडक्ट्स, स्टाइलिंग टूल्स और हेयर ब्रश पर भी डिपेंड करता है .
अगर आपके बाल लम्बे और कर्ली हैं तो आपके लिए जो हेयर ब्रश सही है वो पतले बाल वालों के लिए नहीं होगा और उनके लिए जो हेयर ब्रश एप्रोप्रिएट है वो आपके लिए नहीं होगा . ये एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से आप कहते हैं - हम तो अपने बालों का पूरा ध्यान रखते हैं फिर भी पता नहीं क्यों बाल इतना टूट रहे हैं. आज हम बात करेंगे अलग-अलग तरह के हेयर ब्रशेज़ और कोंब के बारे में, ये भी जानेंगे कि इनमें अंतर क्या होता है और अपने लिए कोंब खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है.
Detangling brush
Image Courtesy: Nykaa

डिटैंगलर ब्रश   डिटैंगलर ब्रशेज़ हर तरह के बालों के लिए सही होते हैं- यहां तक कि मोटे, घुंघराले बालों के लिए भी ये ब्रशेज़ बढ़िया रहते हैं.  इन ब्रशेज़ को आप गीले और सूखे दोनों तरह के बालों को सुलझाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.  इनके ब्रिसल्स काफी पतले और फ्लेक्सिबल होते हैं जब आप उलझे हुए बालों की गांठ को सुलझाने की कोशिश करते हैं तो सबसे ज़्यादा बाल टूटते हैं लेकिन डिटैंगलर ब्रश से अगर आप इन्हें सुलझाएंगे तो थोड़ी आसानी होगी और डैमेज भी कम होगा. गीले बालों के लिए आने वाला ब्रशWet Hair brush
Image Courtesy: Nykaa 

इसके फाइन सॉफ्ट ब्रिसल्स आपके बालों की टफेस्ट नॉट को भी आसानी से सुलझा सकते हैं और ये इतने सॉफ्ट होते हैं कि बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता.  The American Academy of Dermatology Association  का मानना है कि गीले बालों पर ब्रशिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि गीले बाल जल्दी टूटते हैं लेकिन अगर आपके बाल बहुत ज़्यादा टेक्सचर्ड या कर्ली हैं तो इन्हें गीले ही सुलझा लेना एक अच्छा आईडिया है.  इनके ब्रिसल्स हीट रेसिस्टेंट होते हैं इसलिए अगर आप ब्लो ड्राई करेंगे तब भी ये खराब नहीं होंगे. बड़े दांत वाली कंघीWide tooth comb
Image Courtesy: Nykaa 

ये कोंब बड़े ही काम का है . मेरी बाथरूम शेल्फ में प्रोडक्ट्स का सीक्वेंस कुछ ऐसा होता है- शैम्पू, कंडीशनर और एक वाइड टूथ कोंब यानी चौड़े दांतों वाली कंघी.  ये बालों की लेंथ में कंडीशनर को ईवनली स्प्रेड करता है और उन्हें डीटेन्गल करता है . ये कोंब भी हर तरह के बालों के लिए सूटेबल है. Cushion Brush Paddle Brush
Image Courtesy: Nykaa

कुशन ब्रश में सॉफ्ट रबर बेस होता है और वायर या प्लास्टिक के बने हुए ब्रिसल्स होते हैं.  ये ब्रिसल्स स्टिफ होते हैं यानी कि थोड़े से हार्ड जो स्कैल्प को स्टिम्युलेट करने में मदद करते हैं. अगर आपको डैंड्रफ है या आप हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्स का इस्तेमाल करती हैं तो ये ब्रश सिर से डैंड्रफ और स्कैल्प पर जमें प्रोडक्ट्स को ब्रश ऑफ करने के काम आता है. Paddle BrushCushion Brush
Image Courtesy: Nykaa

  पैडल ब्रश अमूमन स्क्वायर शेप में आते हैं. इसके ब्रिसल्स फ्लेक्सिबल होते हैं और उनमें एक बॉल टिप लगी होती है जो स्कैल्प की मसाज करते हैं, बालों को सुलझाने में मदद करते हैं और बालों में शाइन ऐड करते हैं. ड्रायर के साथ इन्हें यूज़ करने से आप एक स्लीक स्ट्रैट लुक क्रिएट कर सकती हैं. लम्बे बालों वाले लोगों के लिए ये एक अच्छी चॉइस है. Thermal/Barrel BrushThermal Brush
Image Courtesy: Nykaa

आपने हेयर स्टाइलिस्ट को एक गोल सा ब्रश लेकर बालों को स्टाइलिंग करते हुए देखा होगा . उस गोल से ब्रश को कहते हैं थर्मल या बैरल ब्रश.  ये बैरल ऐसे मैटीरियल का बना होता है जो हीट कंडक्ट करते हैं, जैसे सिरेमिक, टुर्मलीन या टाइटेनियम. ये ब्रशेज़ हेयर ड्रायर के साथ यूज़ किये जाते हैं और बालों को जल्दी सुखाने और हेयर स्टाइलिंग में काम आते हैं. बिना ड्रायर या गलत टेकनीक से इसका इस्तेमाल करने पर ये बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. Tail CombTail comb
Image Courtesy: Nykaa

इस कोंब में एक पतली सी टेल होती है और अगर आप इसके टूथ को ध्यान से देखेंगे तो इस कोंब में बहुत ही फाइन टूथ होते हैं और इनका अरेंजमेंट भी बाकी कोंब्स से अलग होता है.  इसके सारे टूथ एक साइज़ के नहीं होते हैं एक छोटा और एक बड़ा टूथ होता है.  ये बालों में बैक कॉम्बिंग करने के काम आता है . इसके पीछे बनी टेल बालों को स्टाइलिंग करते समय सेक्शंस में डिवाइड करने के काम आती हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement