The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Yami Gautam wedding photos reaction of kangana ranaut ayushmann khurrana and vikrant massey

यामी की शादी की फोटो पर कंगना बनीं शशि थरूर, इनकी बात समझ आए तो हमें भी समझाना

हमारे तो सब ऊपर से चला गया.

Advertisement
Img The Lallantop
यामी गौतम की तस्वीरों पर आयुष्मान खुराना और विक्रांत मेसी ने कमेंट्स किए थे, इस पर कंगना ने जवाब दिए. (फोटो- इंस्टाग्राम: yamigautam)
pic
लालिमा
7 जून 2021 (Updated: 7 जून 2021, 02:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में शादी की है. उन्होंने फिल्म डायरेक्टर और राइटर आदित्य धर से शादी की है. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को आदित्य ने ही डायरेक्ट किया था. शादी के बाद से ही यामी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल रही हैं. कुछ तस्वीरें शादी से पहने होने वाली रस्मों की भी हैं. यही फोटोज़ काफी सारे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं. दरअसल, इन सबमें यामी काफी सिंपल दिख रही हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो किसी भी तरह का कोई मेकअप उन्होंने नहीं किया होगा. लोग उन्हें नेचुरल ब्यूटी कह रहे हैं. कई बड़े-बड़े एक्टर-एक्ट्रेस ने भी इस पर कमेंट किया है.


एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक तस्वीर पर लिखा- "सादा. सच्चा. गॉड ब्लेस". दूसरी तस्वीर, जिसमें यामी चटक लाल रंग की साड़ी में नज़र आ रही हैं, उस पर आयुष्मान ने लिखा- "पूरी जय माता दी वाली फीलिंग्स आ रही है. आप दोनों ज्वाला जी गए थे क्या?"

राइटर ताहिरा कश्यप ने भी हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया. एक्ट्रेस मुक्ति मोहन ने लिखा-

"रील सेलिब्रिटी ब्राइड की सबसे असल तस्वीरें. आप बहुत सुंदर दिख रही हो. आपको बधाई और ढेर सारा प्यार".

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी कहा-

"हिमाचल की दुल्हन सबसे खूबसूरत होती हैं. देवी की तरह दिव्य लग रही हो."


Ayushmann Kangana Reaction
यामी की तस्वीरों पर सेलिब्रिटीज़ के कमेंट्स.

कंगना ने यहां भी ज्ञान दे दिया!

कंगना को तो जैसे आदत हो चुकी है हर मुद्दे को अपना मुद्दा बनाने की. यही उन्होंने यामी की शादी वाली तस्वीरों पर भी किया. यामी की एक तस्वीर जिस पर आयुष्मान ने "सादा. सच्चा. गॉड ब्लेस" वाला कमेंट किया था, उस पर कंगना ने जवाब दिया. सॉरी ज्ञान दिया. लिखा-

"वास्तव में बनाई गई और आर्टिफिशियल चीज़ें सबसे सिंपल होता है क्योंकि इस तरह के शो-ऑफ को जानना बहुत बेसिक और आसान है. लेकिन प्राचीन और पारंपरिक खासतौर पर जब हमारा इतिहास समय से भी पुराना है तो इसे सबसे ज्यादा लेयर्ड और कॉम्प्लेक्स बना देता है. तो जो ऑर्गेनिक है वो ज़रूरी नहीं कि सिंपल हो अगर आपके पास सूक्ष्मता की जटिलता को जानने का पर्सेप्शन है तो..."

Ayushmann Khurrana And Kangana

अब हमारे पास इतना धीरज नहीं है कि कंगना ने जो कहा है उसे हम डीकोड कर पाएं. हमारे लिए तो बड़ा मुश्किल है. उन्होंने इंग्लिश में लिखा था, हिंदी में जो मतलब निकल रहा था, वो हमने आपको बता दिया. अब आप ही समझिए कि वो कहना क्या चाह रही थीं. खैर, बहुत सारे यूज़र्स भी इस पशोपेश में है कि यामी की शादी की तस्वीरों में कंगना ने ये ज्ञान क्यों दे दिया. वो भी आयुष्मान के सिंपल से कमेंट पर.

एक यूज़र ने लिखा- सब ऊपर से गया.

अगले ने लिखा- ऐसा कैसे कर लेती हैं आप?

People Reaction On Kangana

केवल आयुष्मान ही नहीं, कंगना ने एक्टर विक्रांत मेसी को भी निशाने पर लिया है. विक्रांत जो यामी के साथ गिन्नी वेड्स सन्नी फिल्म में काम कर चुके हैं, उन्होंने एक तस्वीर पर लिखा था- "शुद्द और पवित्र, बिल्कुल राधे मां की तरह." इस पर कंगना भड़क गईं, उन्होंने लिखा- "कहां से निकला ये कॉकरोच. लाओ मेरी चप्पल."

Vikrant Massey And Kangana

कुछ यूज़र्स कंगना का पक्ष ले रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि बहुत हो गया. खैर, हमने आपको जो भी हुआ, वो बता दिया है, फैसला आप करिए अगर करना चाहें तो.

लौटते हैं यामी की शादी पर. न केवल बड़े एक्टर-एक्ट्रेस, बल्कि उनके फैन्स भी उनकी तस्वीरों की बहुत तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा-

"उस समय जहां हर कोई सब्यसांची को फ्लॉन्ट कर रहा है, आपने इसे इतना सिंपल और पारंपरिक रखा. खासतौर पर जिस प्रोफेशन में आप हैं, इसके लिए हिम्मत चाहिए और आप बहुत शानदार लग रही हैं."

एक अन्य यूज़र ने लिखा-

"आपको इस तरह देखकर बहुत गर्व हो रहा है. आपने हिमाचली ट्रेडिशन को बनाए रखा. और कर किसी को दिखा दिया कि हमें हमारी जड़ें नहीं भूलना चाहिए."

People Praising Yami

4 जून को यामी और आदित्य धर की शादी हुई. इस बात की जानकारी देते हुए यामी ने कहा था कि बहुत ही इंटिमेट सेरेमनी हुई, केवल परिवार के ही लोग मौजूद थे. यामी ने आदित्य के साथ 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में काम किया था.

Advertisement