पिता ने ऑटो चलाकर पढ़ाया, अब बेटी NEET क्लियर कर डॉक्टर बनने जा रही
और जानिए कैसे ब्रेन सर्जरी के दौरान गाने बजाती रही 9 साल की बच्ची
Advertisement

हिना अपने घर पर तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं. (तस्वीर: आशीष पांडे/ India Today)
लाखों की चैम्पियनशिप जीतने वाली भारतीय टेनिस खिलाड़ीदिमाग की सर्जरी के दौरान गाने बजाती रही नौ साल की बच्ची
पिता ऑटो ड्राइवर, बेटी बनेगी डॉक्टर
इन सबके बारे में जानेंगे, ऑडनारी के स्पेशल न्यूज बुलेटिन WIN, यानी विमेन इन न्यूज में. इस खास प्रोग्राम में हम बात करते हैं महिलाओं की, उनकी जो किसी न किसी वजह से खबर में बनी रहीं. इसी के साथ बढ़ते हैं पहली खबर की ओर-
# यौन शोषण से परेशान होकर लड़की ने दी जान
महाराष्ट्र का सोलापुर. यहां के पंढरपुर में रहने वाली एक लड़की सेना में आने की तैयारी कर रही थी. लेकिन कथित रूप से तीन लोग उसे परेशान कर रहे थे. इससे तंग आकर उसने सुसाइड कर लिया. ‘आज तक’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार 7 दिसंबर को लड़की की मौत हुई थी. उसकी मौत के तीन दिन बाद परिवार वालों को उसका सुसाइड नोट मिला. पंढरपुर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रशांत भसमी ने सुसाइड नोट के बारे में बताया. उस नोट के अनुसार, एक आरोपी ने लड़की का हाथ पकड़ा था और उसे इस बारे में न बोलने की धमकी दी थी. लड़की ने ये भी लिखा कि तीनों आरोपी उस पर छींटाकशी करते थे, जिसके कारण वह परेशान थी. कथित रूप से लड़की ने इस नोट में 'भारत माता' और अपने माता-पिता से माफी मांगी है अपने इस कदम के लिए. सुसाइड नोट में तीनों आरोपियों के नाम भी मेंशन किए गए थे. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

# भारतीय टेनिस प्लेयर ने जीती 73.5 लाख की चैम्पियनशिप
दुबई में हुए अल हब्तूर विमेन टेनिस चैम्पियनशिप में भारत की टेनिस प्लेयर अंकिता रैना ने जीत हासिल की है. इस डबल्स चैम्पियनशिप में उनके साथ जॉर्जिया की खिलाड़ी एकातरीन गोर्गोद्ज़े थीं. तकरीबन डेढ़ घंटे चले इस मैच में आखिरी टाईब्रेकर में रैना और गोर्गोद्ज़े ने जीत हासिल की. अपोनेंट टीम में मोलडोवियन –स्पैनिश खिलाड़ी बोल्सोवा ज़दोइनोव और स्लोवेनियन खिलाड़ी काज़ा जुवान थीं. इसी के साथ रैना की टीम ने एक लाख डॉलर यानी तकरीबन 73.5 लाख रुपए का पुरस्कार जीत लिया है.
पांच साल की उम्र से टेनिस खेल रही अंकिता ने 2016 में हुए सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी गोल्ड मेडल जीता था. मूल रूप से गुजरात की अंकिता इस वक्त भारत में विमेंस टेनिस रैंकिंग पर टॉप पर हैं. सिंगल्स और डबल्स दोनों कैटेगरी में.
# 20 घंटे चली बहस के बाद अब कानूनी रूप से मान्य होगा गर्भपातA week full of surprises! ✨ Winner at the Al Habtoor Tennis Challenge 2020 in Dubai! @sportsgujarat
— Ankita Raina (@ankita_champ) December 13, 2020
@AdaniSportsline
@ONGC_
@YonexInd
@Media_SAI
@WeAreTeamIndia
#Doubles
#tennis
#sports
#indianathlete
#femaleathelete
#tennisplayer
#HBTA
pic.twitter.com/evSaqpqq31
अर्जेंटीना. लैटिन अमेरिका का एक देश है. यहीं पर अब एक नया बिल स्वीकृत किया गया है. ये बिल गर्भपात को कानूनी रूप से मान्यता देता है. बिल को अर्जेंटीना की संसद में स्वीकृति मिल गई है. अब ये कानून की शक्ल लेगा.
अभी तक अर्जेंटीना में गर्भपात को कानूनी वैधता देने को लेकर ठोस सरकारी कदम नहीं उठाए गए थे. वहां के नए राष्ट्रपति एल्बर्टो फर्नांडेज़ ने वादा किया था कि वो इस पर काम करेंगे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसमें देरी हुई. सितम्बर 2020 में हजार से भी ज्यादा एक्टिविस्ट्स ने अख़बारों में ऐड देकर सरकार से वादा पूरा करने को कहा था. अब संसद में 20 घंटों तक चली बहस के बाद इस बिल को स्वीकृति दी गई. अभी तक लैटिन अमेरिका के सिर्फ तीन देशों में गर्भपात लीगल था. अर्जेंटीना चौथा देश होगा.

# सर्जरी के दौरान पियानो बजाती रही 9 साल की बच्ची
मध्य प्रदेश का ग्वालियर. यहां के BIMR अस्पताल में एक सर्जरी हुई. नौ साल की सौम्या की. सौम्या के ब्रेन में ट्यूमर था. इसी के इलाज के लिए उसके ब्रेन का ऑपरेशन करना था. इंडिया टुडे के पत्रकार रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक़ जब सौम्या को अस्पताल लाया गया, तब डॉक्टर्स ने कहा कि उसकी सर्जरी में एक मुश्किल है. कोई भी बड़ी सर्जरी करने में दिमाग की दूसरी नसों को डैमेज होने का खतरा है. इसलिए सौम्या के ऑपरेशन के लिए ‘अवेक क्रेनियोटोमी’ नाम का सर्जरी का तरीका चुना गया. इसमें ब्रेन सर्जरी के दौरान पेशेंट को जागृत हालत में रखा जाता है ताकि उसके रिएक्शन इत्यादि चेक किए जा सकें. जिस हिस्से में ट्यूमर था, उसे ही एनेस्थीसिया देकर सुन्न किया गया और वहां ऑपरेशन हुआ. चूंकि सौम्य को कीबोर्ड बजाना पसंद था, इसलिए पूरी सर्जरी के दौरान अलर्ट रहने के लिए वो कीबोर्ड पर ट्यून्स बजाती रही. दो घंटे तक ये सर्जरी चली, ट्यूमर सफलतापूर्वक हटा दिया गया.

#आज की ऑडनारी
इस सेक्शन में हम आपको मिलवाते हैं, एक ऐसी आम महिला या लड़की से, जो कोई सेलेब्रिटी नहीं होती. लेकिन उससे देश की सभी महिलाएं प्रेरणा ले सकती हैं. आज की ऑडनारी हैं हिना मोहम्मदी बेगम. हैदराबाद के चादरघाट इलाके में रहती हैं. इन्होंने बिना कोचिंग के NEET क्लियर कर लिया है. ‘इंडिया टुडे’ के पत्रकार आशीष पांडे के मुताबिक़ तीन बहनों में सबसे बड़ी हिना बचपन से डॉक्टर बनना चाहती थीं. हिना की दोनों छोटी बहनें स्कूल में हैं, पिता मकबूल ऑटो चलाते हैं. NEET क्लियर करने के बाद अब हिना हैदराबाद के शादान मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करेंगी और डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा करेंगी.

तो ये थीं आज की ख़बरें. अगर आप भी जानते हैं ऐसी महिलाओं को, लड़कियों को, जो दूसरों के लिए मिसाल हैं, तो हमें उनके बारे में बताइए. मेल करिए lallantopwomeninnews@gmail.com पर.