सब्जी बेचकर परिवार का पेट पालने वाली महिला बनीं ब्लॉक प्रमुख
पैसों से होने वाले चुनावों के बीच गरीब महिला के हौसलों की जीत

उत्तर प्रदेश में के प्रयागराज के भगवतपुर ब्लॉक को नई ब्लॉक प्रमुख मिली है, जिनका नाम है मालती देवी. खास बात ये है कि मालती सब्ज़ी बेचने का काम करती हैं और अब पूरे ब्लॉक के विकास का ज़िम्मा उन्हें मिल गया है. ऐसा चुनाव जहां पैसों का बल ज़ोर-शोर से दिखाया जाता है, वहां एक गरीब महिला ने जीत हासिल कर वाकई इतिहास रचने का काम किया है.
मालती गरीब परिवार से आती हैं, ज्यादा पढ़ी-लिखी भी नहीं हैं, उनके सब्ज़ी बेचने के काम से घर का खर्च चलता था. परिवार BJP को सपोर्ट करता था. इस बार हुए पंचायत चुनाव में मालती को घरवालों ने BDC का चुनाव लड़वाया, उन्हें जीत मिली. जिसके बाद BJP के सपोर्ट से ब्लॉक प्रमुख का भी चुनाव लड़ीं. चुनाव में मालती को 65 में से 60 वोट मिले, और वो ब्लॉक प्रमुख बन गईं.
मालती के परिार में दो बेटे, दो बेटियां और पति हैं. पूरा परिवार इस जीत से बहुत खुश है. मालती अपनी जीत पर BJP के नेताओं को थैंक्यू कहती हैं. और ये भी कहती हैं कि वो अपने इलाके में विकास का काम करवाएंगी.