The Lallantop
Advertisement

निप्पल के आसपास दाने क्यों हो जाते हैं?

कई बार एक्ने की वजह से भी निप्पल के पास छोटे-छोटे दाने जैसे दिखते हैं.

Advertisement
कई बार जिन लोगों को बहुत पसीना आता है, उसकी वजह से भी ब्रेस्ट बम्प्स बन जाते हैं
कई बार जिन लोगों को बहुत पसीना आता है, उसकी वजह से भी ब्रेस्ट बम्प्स बन जाते हैं
pic
सरवत
12 जुलाई 2022 (Updated: 12 जुलाई 2022, 05:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

मोहिनी 27 साल की हैं. दिल्ली में रहती हैं. हाल-फ़िलहाल में हमारी उनसे बात हुई. वो काफ़ी घबराई हुई हैं. अपनी परेशानी वो किसी से शर्म के मारे शेयर नहीं कर रहीं. पर अंदर ही अंदर उनको चिंता खाए जा रही है. अब मामला क्या है? मोहिनी ने बताया कि हाल-फ़िलहाल में उन्होंने अपनी ब्रेस्ट में कुछ बदलाव देखे हैं. जैसे उनके निप्पल के आसपास दाने जैसे हो गए हैं. इनमें खुजली या दर्द तो नहीं हो रहा, पर मोहिनी को डर है कि कहीं ये ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण तो नहीं है. या कोई और दिक्कत हो गई है. वो न इसके बारे में किसी से बात कर रही हैं न डॉक्टर के पास जा रही हैं. ऐसे में हमारी मदद चाहती हैं. वो जानना चाहती हैं कि निप्पल के आसपास दाने जैसे क्यों हो जाते हैं और क्या ये नॉर्मल है?

देखिए, पुरुष हो या महिला, निप्पल्स के आसपास आमतौर पर उभरे हुए बम्प्स दिखते हैं और ये एकदम नॉर्मल है. ये बम्प्स क्या होते हैं और क्यों होते हैं, सबसे पहले तो ये जान लेते हैं.

निप्पल के आसपास बम्प्स या दाने जैसे क्यों होते हैं?

ये हमें बताया डॉक्टर अंजना सिंह ने.

Dr. Anjana Singh | Obstetrics and Gynaecology Specialist in Noida - Fortis  Healthcare
डॉक्टर अंजना सिंह, डायरेक्टर एंड हेड, गायनेकोलॉजिस्ट, फ़ोर्टिस, नोएडा

-ब्रेस्ट के आगे का भाग दो भागों में बंटा हुआ होता है.

-एक है ब्लैक सर्किल, जिसे कहते हैं एरिओला.

-उसके आगे के भाग को कहते हैं निप्पल.

-एरिओला वाले भाग पर कई बार छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं.

-ये दाने नॉर्मल तौर पर भी होते हैं.

-क्योंकि वहां पर बहुत सारी ग्रंथियां होती हैं.

-ये ऑइल ग्लैंड्स होते हैं.

-जिनकी वजह से वहां पर छोटे-छोटे उभरे हुए दाने लगते हैं.

-ये बहुत ही नॉर्मल है.

-कई बार एक्ने की वजह से भी निप्पल के पास छोटे-छोटे दाने जैसे दिखते हैं.

-ये भी नॉर्मल है.

-इनको वाइटहेड्स कहते हैं.

-कई बार एरिओला में मौजूद हेयर फॉलिकल यानी बालों की जड़ें भी ब्लॉक हो जाती हैं.

-उसकी वजह से वहां पर छोटे-छोटे दाने जैसे हो जाते हैं, जो एकदम नॉर्मल है.

कब ध्यान देने की ज़रुरत है?

-कुछ कंडीशंस ऐसी होती हैं, जिसमें ये ब्रेस्ट बम्प्स असामान्य होते हैं.

-अगर ब्रेस्टफ़ीड करवाने वाली औरतों के ब्रेस्ट में इन्फेक्शन हो जाए तो वहां पस जमा होने लगता है.

-पस की वजह से वहां छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं जो नॉर्मल नहीं है.

I found a lump. Now what should I do? | OSF HealthCare
कई बार एरिओला में मौजूद हेयर फॉलिकल यानी बालों की जड़ें भी ब्लॉक हो जाती हैं

-अगर किसी को ब्रेस्ट कैंसर है तो ऐसे में निप्पल के आसपास दानों के साथ कुछ और भी लक्षण होते हैं.

-जैसे स्किन लाल हो जाती है.

-निप्पल से खून जैसा डिस्चार्ज हो रहा है.

-ब्रेस्ट में कोई लंप यानी गांठ जैसी महसूस हो रही है.

-निप्पल अंदर की तरफ़ धसा हुआ है.

-इन सूरतों में अगर ब्रेस्ट बम्प्स दिख रहे हैं तो ये ख़तरनाक है.

किन लक्षणों को देखकर डॉक्टर को दिखाने की ज़रुरत है?

-अगर इन बम्प्स में कोई खुजली नहीं हो रही.

-कोई रैश नहीं है.

-कोई डिस्चार्ज नहीं है.

-तो इन केसेज में बम्प्स नॉर्मल हैं.

-अगर इनसे कोई गंदा पानी निकल रहा है.

-स्किन लाल हो रही है.

-सफ़ेदी जमा हो गई है.

-इसका मतलब है यीस्ट इन्फेक्शन हो गया है.

-इन सभी सूरतों में हमें डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

-इन ब्रेस्ट बम्प्स के साथ-साथ अगर कोई और लक्षण भी महसूस हो रहे हैं.

-जैसे ब्रेस्ट में दर्द हो रहा है.

-निप्पल से खून जैसा डिस्चार्ज हो रहा है.

-ब्रेस्ट की स्किन लाल हो गई है या अंदर की तरफ़ धस गई है, कुछ लोगों में निप्पल भी अंदर की तरफ़ धस जाते हैं.

-इन सभी सूरतों में डॉक्टर के पास ज़रूर जाना चाहिए.

How to Cure a Breast Lump | Self Examination | Sahyadri Hospital
अगर किसी को ब्रेस्ट कैंसर है तो ऐसे में निप्पल के आसपास दानों के साथ कुछ और भी लक्षण होते हैं

-क्योंकि हो सकता है ये ब्रेस्ट बम्प्स नॉर्मल न हों.

-जिसकी जांच करवाना ज़रूरी है.

इलाज

-इलाज कारण पर निर्भर करता है.

-अगर ब्रेस्ट बम्प्स केवल फंगल इन्फेक्शन की वजह से हैं तो उसके लिए एंटी-फंगल टैबलेट्स ले सकते हैं.

-या दवाइयां लगा सकते हैं.

-कई बार जिन लोगों को बहुत पसीना आता है, उसकी वजह से भी ब्रेस्ट बम्प्स बन जाते हैं.

-उस केस में अगर आप एक्सरसाइज करें तो तुरंत उसके बाद कपड़े बदल लें.

-गीली ब्रा बहुत देर तक स्किन से चिपकी न रहे.

-अगर रैश है तो उसका इलाज ले सकते हैं.

-अगर ब्रेस्ट कैंसर जैसे लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाएं.

आपने डॉक्टर अंजना की बातें सुनीं. वैसे तो निप्पल के आसपास छोटे-छोटे दाने होना एकदम नॉर्मल है. कोई घबराने की ज़रुरत नहीं है. पर हां, जो बाकी लक्षण उन्होंने बताए, अगर आपको वो भी महसूस हो रहे हैं तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं. हिचके नहीं ताकि समस्या का असली कारण पता चल सके. जब तक कारण पता नहीं चलेगा इलाज नहीं हो पाएगा और इलाज में देरी आपको बहुत महंगी पड़ सकती है. ये ध्यान रखें.

सेहत: मानसून में ड्राई, फ्रीजी हेयर और हेयर लॉस से कैसे निपटें?

Advertisement