UK में एक महिला अपने पति को किराए पर दे रही है. इसके लिए महिला ने बाकायदा एकवेबसाइट भी शुरू की है. वेबसाइट का नाम है- रेंट माय हैंडी हसबैंड. अब इससे पहले किआप इसे लेकर अपनी कोई राय बनाएं, हम बता दें कि पति घर के काम बहुत बढ़िया करता है.तो पति-पत्नी ने सोचा कि क्यों न पति के इस स्किल से थोड़े पैसे भी कमा लिए जाएं.देखें वीडियो.