The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Two husbands go to police after their wife eloped with alleged lover

पुलिस के पास पहुंचे दो 'पति', कहा - 'पत्नी तीसरे के साथ चली गई!'

महिला के दूसरे पति ने बताया कि कुछ दिन पहले महिला मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी, तब से ही लापता है. कथित तौर पर महिला किसी तीसरे व्यक्ति के साथ रह रही है.

Advertisement
husbands-approach-bharosa-cell
पहला पति राजमिस्त्री है, वहीं दूसरा ऑप्टिक फ़ाइबर बिछाने का काम करता है/ सांकेतिक फोटो - आजतक
pic
सोम शेखर
9 जून 2022 (Updated: 9 जून 2022, 12:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नागपुर के भरोसा सेल में एक अजब मामला दर्ज हुआ है. दो लोगों ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस की मदद मांगी है. पत्नियों नहीं, पत्नी. यानी दोनों पुरुष एक ही महिला के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराने आए थे. शिकायत में उन्होंने बताया कि महिला किसी 'तीसरे' के साथ भाग गई है.

महिला के 'दूसरे' पति ने बताया कि कुछ दिन पहले महिला ने कहा कि वो अपने मायके जा रही है और तब से लापता है. कथित तौर पर वो महिला किसी तीसरे व्यक्ति के साथ है, जिससे वो सोशल मीडिया के ज़रिए मिली थी. हालांकि,  उसके बारे में पुलिस के पास ज़्यादा जानकारी नहीं है.

चार साल में दो शादियां

पुलिस के मुताबिक़, महिला ने अपने पहले पति के साथ लव मैरिज की थी और उस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं. शादी के चार साल बाद महिला ने एक दूसरे व्यक्ति से दोस्ती की. फिर दो साल पहले अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर, महिला ने इस दूसरे व्यक्ति के साथ नागपुर के बाहर एक मंदिर में अनौपचारिक शादी कर ली. बाद में वे एक शादीशुदा जोड़े की तरह रहने लगे.

महिला का पहला पति राज मिस्त्री है, वहीं दूसरा ऑप्टिक फ़ाइबर बिछाने का काम करता है.पुलिस को कॉल रिकॉर्ड्स की जांच में पता चला है कि महिला को एक अज्ञात नंबर से मिस्ड कॉल आते थे. 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़, भरोसा सेल के सूत्रों ने कहा कि ये दोनों 'पति' तीसरे को सबक सिखाने के लिए योजना बना रहे हैं. दूसरे पति ने बड़ी मेहनत से पहले वाले को ढूंढा और उसे सब मामला बताते हुए पुलिस में जाने के लिए मनाया. 

भरोसा सेल महाराष्ट्र पुलिस की एक स्पेशल यूनिट है, जिसका काम बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों से जुड़े मामलों का निपटारा करना है. भरोसा सेल की सीनियर इंस्पेक्टर सीमा सुर्वे ने कहा कि दूसरा आदमी महिला को अपने जीवन में वापस लाने के लिए उत्सुक था, लेकिन पहला वाला बिल्कुल भी तैयार नहीं है.

सीनियर इंस्पेक्टर सीमा सुर्वे ने बताया कि भरोसा सेल ने शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन उन्होंने पुरुषों को तीसरे प्रेमी और महिला के बारे में शिकायत दर्ज करने के लिए सोनेगांव पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा है. SI सीमा ने कहा,

"चूंकि कोई घरेलू हिंसा का मामला नहीं था, हमें लगा कि स्थानीय पुलिस थाना इस स्थिति से बेहतर तरीके से निपट सकता है."

वीडियो: अरेंज मैरिज और लव मैरिज के नाम पर जो चल रहा है दिमाग़ सन्न करने वाला है!

Advertisement