शादी के लिए पीछे पड़ा था शख्स, नाबालिग ने मना किया तो बीच सड़क उस पर चाकू से कई हमले किए
पिछले साल पीड़िता का अपहरण करने के लिए आरोपी को जेल हुई थी.

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली ज़िले का एक कस्बा है मणप्पराई. यहां एक व्यक्ति ने एक लड़की पर 14 बार चाकू से हमला किया. बताया जा रहा है आरोपी लंबे वक्त से लड़की को परेशान कर रहा था.
पीड़िता अथिकुलम की रहने वाली है. 11वीं में पढ़ती है. एग्ज़ाम चल रहे थे. एग्ज़ाम के बाद बच्ची अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए निकली. रेलवे ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति ने उसे रोका. उसे बताया कि वो उससे प्यार करता है. जब लड़की ने मना किया तो व्यक्ति ने कथित तौर पर उसके शरीर पर चाकू से 14 बार वार किए और चाकू छोड़कर भाग गया. पास से गुज़र रहे लोगों ने लड़की को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी की पहचान केशवन के रूप में की है. वो पोथामेट्टपट्टी का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.
विक्टिम के रिश्तेदार ने बताया कि जून, 2021 में आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया था. तब भी उसने लड़की पर शादी का दबाव बनाया था, उसने मना कर दिया था. तब केशवन के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया था और वो हाल ही में जेल से बाहर आया था.
सांसद जोतिमणि ने घटना पर जताया शोककांग्रेस के टिकट से करूर की सांसद जोतिमणि ने छात्रा पर हमले को लेकर अफ़सोस जताया है. उन्होंने कहा कि केस को लेकर उन्होंने ज़िला SP से बात की थी. उनके मुताबिक, एसपी ने उन्हें बताया कि केशवन को गिरफ्तार करने के लिए तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं. सांसद ने लिखा,
"जब भी इस तरह के अत्याचार होते हैं, हम परेशान होते हैं, लेकिन हम इससे उबर जाते हैं. इस तरह के अपराध केवल इसलिए होते हैं क्योंकि हम सोचते हैं कि एक महिला केवल एक शरीर है, जिसे बिना अपनी इच्छा और विवेक के पुरुष के कहने पर सहमत हो जाना चाहिए. समाज में इस तरह की घटिया मानसिकता को शिक्षा और कड़ी सज़ा के माध्यम से बदला जाना चाहिए."
पुलिस ने बताया कि आरोपी फ़रार है और उसकी तलाश चल रही है.
वीडियो: संविधान आख़िर क्यों उन तक क्यों नहीं पहुंचता जिन्हें उसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है