The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • tired of repeated raped and blackmailing 14 year old killed her rapist

डेढ़ महीने में कई बार रेप, दोस्तों से सेक्स के लिए दबाव, परेशान होकर नाबालिग ने आरोपी को मार डाला

करीब डेढ़ महीने पहले विक्टिम ने विक्रम का फोन मांगा था, अपने एक दोस्त से बात करने के लिए. विक्रम ने फोन तो दिया लेकिन लड़की और उसके दोस्त की बातचीत रिकॉर्ड कर ली. इस रिकॉर्डिंग के आधार पर वो उसे ब्लैकमेल करके उसका रेप कर रहा था. वो नाबालिग पर अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहा था.

Advertisement
Alwar Girl Rape Case, Alwar rapetire
आरोपी विक्रम यादव. 6 महीने में 3 युवको ने बनाया रेप का शिकार (सांकेतिक फोटो)
pic
ऑडनारी
8 जून 2022 (Updated: 8 जून 2022, 03:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान का अलवर. यहां 14 साल की एक लड़की पर एक युवक की हत्या का आरोप है. जांच में सामने आया है कि मृतक कथित तौर पर लड़की का रेप करता था. आरोप है कि बीते डेढ़ महीने में उसने कई बार विक्टिम का रेप किया था. आरोप ये भी है कि वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था और अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव उस पर डाल रहा था.  मृतक पूर्व सरपंच का बेटा है, उसकी लाश 18 मई को अलवर के कोटकासिम इलाके में सड़क के किनारे मिली. 

क्या है अलवर रेप का पूरा केस?

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक का नाम विक्रम यादव था, वो 45 साल का था. वहीं, विक्टिम दसवीं में पढ़ती है और वो विक्रम के घर पानी भरने जाया करती है. करीब डेढ़ महीने पहले विक्टिम ने विक्रम का फोन मांगा था, अपने एक दोस्त से बात करने के लिए. विक्रम ने फोन तो दिया लेकिन लड़की और उसके दोस्त की बातचीत रिकॉर्ड कर ली. आरोप है कि इसके बाद विक्रम उसे ब्लैकमेल करने लगा कि उसके दोस्त के बारे में वो सबको बता देगा. इसके बाद उसने कथित तौर पर नाबालिग का रेप किया.

अलवर केASP अतुल साहू ने बताया, 

"विक्रम से पहले गांव के दो और लड़के भी नाबालिग का रेप कर रहे थे. करीब छह महीने पहले उन लोगों को नाबालिग के दोस्त के बारे में पता चला था. दरअसल पीड़िता गांव के ही युवक के साथ पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थी. इसी बात को लेकर पहले दो युवकों और फिर विक्रम ने रेप किया. विक्रम नाबालिग पर अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. इसी से परेशान होकर लड़की ने उसकी हत्या कर दी."

ASP अतुल साहू के मुताबिक, 17 मई की शाम विक्रम शराब के नशे में धुत्त था. उसी समय नाबालिग पानी भरने के बहाने उसके घर गई. और विक्रम को पास के खेत में आने का इशारा किया. करीब रात 9:30 बजे विक्रम नशे में खेत में गया. इसी बात का नाबालिग ने फायदा उठाया और उसकी चुन्नी से गला घोंट कर आरोपी को मार दिया. और शव सड़क किनारे फेंक दिया.  

पुलिस को मौके पर विक्रम यादव का मोबाइल फोन मिला

पुलिस को मौके पर विक्रम का मोबाइल, जली हुई चुन्नी का टुकड़ा और खून के निशान मिले. मोबाइल में पुलिस को नाबालिग की रिकॉर्डिंग भी मिली. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर अलवर नारी निकेतन में भेजा.  और पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी. नाबालिग ने विक्रम सहित तीन लोगों के खिलाफ 6 जून को रेप का मामला दर्ज करवाया है.

ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं मनीषा ने लिखी है.

Advertisement