The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Swiggy delivery agent sent strange messages to the woman

'तुम खूबसूरत हो, मैं तुम्हें बहुत मिस करता हूं', डिलीवरी बॉय ने महिला को किए भद्दे मेसेज!

मैं तुम्हे बहुत याद करता हूं, डिलीवरी बॉय ने महिला को भेजे व्हाट्सऐप पर अजीब मैसेज

Advertisement
woman harassed by delivery executive
महिला ने इन मेसेज के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर डाल दिया. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
18 जून 2022 (Updated: 18 जून 2022, 05:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी जितनी आसान बनाई है, उतनी ही खतरनाक भी. हम जो भी चाहें, जब भी चाहें ऑर्डर कर सकते है. हालांकि, इन सुविधाओं का जब हम यूज करते हैं, तो हमारे फोन नंबर के साथ हमारा एड्रेस भी कई लोगों के पास चला जाता है. ऐसा ही एक मामला ट्विटर पर एक महिला ने शेयर किया है. महिला ने स्विगी इंस्टामार्ट से कुछ ऑर्डर किया था. महिला का कहना है कि ऑर्डर आने के बाद डिलीवरी बॉय ने उसे कुछ आपत्तिजनक मेसेज किेए. जिसका स्क्रीनशॉट महिला ने ट्विटर पर शेयर किया.

महिला ने मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,

 "मुझे यकीन है कि ज्यादातर महिलाएं यहां खुद को इन मेसेजेस से रिलेट कर पाएंगी. मुझे ग्रोसरी की डिलीवरी स्विगी इंस्टमार्ट से मंगलवार की रात को मिली.  डिलीवरी बॉय ने आज मुझे व्हाट्सएप पर भद्दे मैसेज भेजे हैं. न तो ये पहली बार, न आखिरी बार ऐसा कुछ हो रहा है."

महिला ने बताया कि इन मेसेज के बाद उसने कंपनी को मेसेज किया. इसके भी स्क्रीनशॉट शेयर किए. लिखा, 

"लेकिन मैंने इस बार उसका नंबर ब्लॉक करने के अलावा कुछ और करने का फैसला किया. इसलिए मैंने ऐप के जरिए @SwiggyCares से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. हैरानी की बात है कि मुझे केवल रटे रटाए जवाब ही दिए गए. मेरी असहजता को एड्रेस करने का कोई प्रयास नहीं किया गया ना ही किसी कार्रवाई की बात कही गई."

दरअसल, कई डिलीवरी कंपनियां आमतौर पर एक नंबर मास्किंग सुविधा का उपयोग करती हैं. इसके तहत डिलीवरी एजेंट तक कस्टमर का नंबर नहीं जाता और बात भी हो जाती है. हालांकि, एजेंट ने महिला को इस नंबर मास्किंग से फोन न करके अपने पर्सनल नंबर से कॉल किया था. इसपर महिला ने कहा, 

"अगर हम डिलीवरी एजेंट को कॉल करते हैं, तो नंबर मास्किंग काम करना बंद कर देता है. अगर हमने उन्हें एक बार कॉल किया, तो वो कॉल बैक करने के लिए कॉल लॉग का सहारा लेते हैं. और हमारा नंबर एजेंट के पास चला जाता है."

इधर लोग सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. कुछ ने महिला को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए भी कहा है. 
 

Advertisement