The Lallantop
Advertisement

शख्स ने कहा- ऐम्बर हर्ड हिंसा झेलना डिज़र्व करती थीं, स्वरा भास्कर ने बोलती बंद कर दी

स्वरा भास्कर ने ऐम्बर हर्ड और जॉनी डेप मामले को लेकर एक आर्टिकल शेयर किया. इस पर एक यूज़र ने लिखा कि ऐम्बर हर्ड ये सब डिजर्व करती थीं, इस पर स्वरा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हिंसा या यौन हिंसा डिजर्व नहीं करता है.

Advertisement
swara bhasker,johnny depp,amber heard
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस ऐम्बर हर्ड (फोटो-इंस्टाग्राम)
pic
ऑडनारी
8 जून 2022 (Updated: 10 जून 2022, 11:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जॉनी डेप और ऐम्बर हर्ड मानहानि केस में वर्जिनिया के एक कोर्ट ने जॉनी के पक्ष में फैसला सुनाया. फैसला एक हफ्ते पहले आ गया था लेकिन जॉनी की पार्टी खत्म नहीं हो रही है. वहीं कई लोगों का मानना है कि ये फैसला डोमेस्टिक वॉयलेंस पीड़िताओं के लिए झटका है. 

स्वरा भास्कर ने 7 जून को ऐम्बर के पक्ष में ट्वीट करते हुए द गार्जियन का एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, 

"इस आर्टिकल को पढ़िए अगर आपने पढ़ा नहीं है तो."

इस पर एक यूजर ने जवाब दिया,

“मैं आपको पसंद करता हूं, पर मैं कहूंगा कि हर्ड ये डिजर्व करती थीं.”

स्वरा इस कमेंट से ऐम्बर के बचाव में आई और जवाब दिया, 

"कोई भी यौन उत्पीड़न के योग्य नहीं है. कोई नहीं. आप जो सोचते हैं वो बहुत परेशान करने वाला है. मुझे आपके जीवन में जो महिलाएं हैं उन पर दया आती है."

इस रिप्लाई पर कुछ यूजर स्वरा को जवाब में बताने लगे कि ऐम्बर के जॉनी पर लगाए सभी आरोप कोर्ट ने खारिज कर दिए हैं. कोर्ट ने जॉनी को निर्दोष पाया है. तो किसी ने ऐम्बर को झूठा बता दिया.

टिकटॉक जॉनी डेप के चार मिलियन फॉलोअर्स

दूसरी तरफ जॉनी डेप की फैन फॉलोइंग तेज़ी से बढ़ रही है. टिकटॉक पर एक दिन में ही जॉनी के 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं. अपनी पहली पोस्ट में जॉनी ने अपने फैंस के सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया है. उन्होंने लिखा,

"हम हर जगह साथ रहे हैं, हम एक साथ ही सड़क पर चले हैं. हमने एक साथ सही काम किया, क्योंकि आपने मेरी परवाह की थी. और अब हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे. आप, हमेशा की तरह, मेरे एम्प्लॉयर हैं. और एक बार फिर मेरे पास धन्यवाद कहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. इसलिए आपका धन्यवाद, मेरा प्यार और सम्मान JD"

जॉनी डेप का टिकटॉक पर पहला पोस्ट 

‘आगे बढ़ने’ के इस मैसेज में जॉनी की एक्स वाइफ ऐम्बर हर्ड ने अपने प्रवक्ता के जरिये कहा था कि जॉनी डेप कहते हैं कि वो आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन महिलाओं के अधिकार पीछे जा रहे हैं. 

ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं मनीषा ने लिखी है.

Advertisement