कृति तुला एक प्रसिद्ध सस्टेनेबल फैशन डिजाइनर और लोकप्रिय सस्टेनेबल फैशन ब्रांड,डूडलेज की संस्थापक सह क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. उन्होंने फैशन की दुनिया में अपनीपर्यावरण के अनुकूल पहल के लिए पहले ही कई प्रशंसाएं जीती हैं. कृति ने लंदन सेफैशन टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है और FDCI, लैक्मे फैशन वीक जैसे फैशन वीक केसाथ ही फैशन उद्योग में बहुत अच्छी तरह से खुद के लिए एक जगह बनाई है. वह हमेंबताती हैं कि क्यों रीसाइकिल्ड कपड़े पर्यावरण के लिए अच्छे हैं और यह कैसेमहत्वपूर्ण है कि हम हर छोटे अवसर के लिए नए कपड़े खरीदने की अपनी मानसिकता से बाहरनिकलें. देखें वीडियो.