ट्यूबरक्लोसिस, एक गंभीर बीमारी जो मुख्य रूप से फेफड़ों पर असर डालती है. येबीमारी एक खास तरह के बैक्टीरिया के वजह से होती है. यह हवा से भी फैल सकता है. जबइससे पीड़ित व्यक्ति खांसता है, छींकता है या गाता है तब उसके मुंह से छोटी बूंदेंनिकलती है जिसमें बैक्टीरिया होता है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.