आपने टाइप 1 डायबिटीज के बारे में सुना होगा. टाइप 2 डायबिटीज के बारे में सुनाहोगा. पर क्या आपने 1.5 डायबिटीज के बारे में सुना है? इसको LADA भी कहते हैं. इसतरह की डायबिटीज आजकल बहुत आम है. ख़ासतौर पर 20-30 साल के लोगों में. आज के एपिसोडमें डॉक्टर्स से जानते हैं टाइप 1.5 डायबिटीज या LADA आखिर क्या है. ये टाइप 1 औरटाइप 2 डायबिटीज से कैसे अलग हैं? ये किन लोगों को हो सकती है और इसका इलाज क्याहै. जानने के लिए देखें वीडियो.