आज सेहत पर जिस बारे में हम बात करने वाले हैं, वो टॉपिक कुछ लोगों के लिए थोड़ाट्रिगरिंग हो सकता है. हम अक्सर लोगों को ऐसे रिश्तों में देखते हैं, जिसमें हमेंसाफ़-साफ़ दिख रहा होता है कि एक इंसान दूसरे इंसान का फ़ायदा उठा रहा है या उसका शोषणकर रहा है. तब हमारे मन में एक ही सवाल आता है. विक्टिम को आखिर दिख क्यों नहीं रहाकि उसके साथ गलत हो रहा है. या वो इस रिश्ते से बाहर क्यों नहीं निकल पा रहा. अब येरिश्ता कोई भी हो सकता है. रोमांटिक, पारिवारिक या ऑफिशियल. जानने के लिए देखेंवीडियो.