The Lallantop
Advertisement

सेहत: बड़े-बुज़ुर्ग खड़े होकर पानी पीना मना करते हैं, जानिए डॉक्टर्स क्या कहते हैं

घुटनों में दर्द होने लगेगा. बैठकर पियो.'

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
31 मई 2023
Updated: 31 मई 2023 13:19 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आप बाहर से थककर घर आते हैं. बड़ी ज़ोरों की प्यास लगी है. आप फ्रिज से पानी की ठंडी-ठंडी बोतल निकालते हैं और उसे गटककर पी जाते हैं. इतने में पीछे से मम्मी की आवाज़ आती है. 'कितनी बार मना किया है, खड़े होकर पानी मत पिया करो. घुटनों में दर्द होने लगेगा. बैठकर पियो.' आप चिड़कर जवाब देते हैं. 'क्या मम्मी. कुछ भी. खड़े होकर पानी पीने से घुटने क्यों दुखने लगेंगे. पानी जाना तो पेट में ही है, कैसे भी पियो. ' मम्मी मुंह बनाकर कहती हैं. 'जो करना है करो. पर बड़े-बुज़ुर्ग कह गए हैं.'

thumbnail

Advertisement

Advertisement