RJD की MLC उम्मीदवार मुन्नी रजक का कपड़े धोते हुए वीडियो वायरल, बोलीं- ऐसे ही सदन में सबको धो दूंगी
मुन्नी देवी बख्तियारपुर, बिहटा के अलीपुर गांव की निवासी हैं. मुन्नी जीवन-यापन के लिए कपड़े धोने का काम करती हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की MLC उम्मीदवार Munni Rajak अपने नामांकन के दिन से ही ख़ूब चर्चा में हैं. मुन्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कपड़े धो रही हैं. और कपड़े धोते हुए कहती हैं कि जिस तरह से वो कपड़े धो रही हैं, उसी तरह से सदन में विरोधी पार्टियों को धो देंगी.
RJD की महिला यूनिट ने एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें मुन्नी रजक कह रही हैं,
कौन हैं RJD की Munni Rajak?"मेरा तो शुरू से ही कपड़े धोने का काम रहा है. माता-पिता भी कपड़े धुलते थे. इसी के ज़रिए मैं अपना गुज़ारा करती हूं. अपने बच्चों को पढ़ाती हूं. जब पार्टी का कहीं कोई कार्यक्रम होता है, तब काम छोड़कर उसमें जाती हूं."
मई के आख़िरी हफ़्ते में राष्ट्रीय जनता दल के स्टेट अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिहार परिषद की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. तीन नाम थे. मोहम्मद कारी सोहैब, अशोक कुमार पांडे और मुन्नी रजक.
मुन्नी रजक बताती हैं कि जब एक जिप्सी उन्हें लेने पहुंची, तो वो पूरी तरह से दहशत में थीं. उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसा कुछ भी हो सकता है, उन्हें MLC का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. हालांकि, बताने वाले बताते हैं कि मुन्नी लालू प्रसाद यादव की पुरानी परिचित हैं. और वो राजद के विरोध प्रदर्शनों और जुलूसों में नियमित रूप से शामिल होती रही हैं.
मुन्नी देवी बख्तियारपुर, बिहटा के अलीपुर गांव की निवासी हैं. पॉलिटिक्स में आने से पहले मुन्नी ने जीवन-यापन के लिए कपड़े धोए. आज भी स्टेशन के बाहर कपड़ा स्त्री करने का काम करती हैं.
पार्टी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि रजक की उम्मीदवारी पूर्व राजद सांसद भगवती देवी के जैसी ही है. भगवती देवी पत्थर तोड़ने का काम करती थीं. 1996 लोक सभा चुनाव में गया से चुनाव जीत कर संसद में पहुंची थीं.
मुन्नी की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए तेज प्रताप यादव ने उन्हें एक भगवत गीता गिफ़्ट की थी और फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि मुन्नी उनकी बड़ी बहन जैसी हैं.
हालांकि, कुछ ही दिन बाद एक और फोटो सामने आई, जिसमें लालू प्रसाद यादव मुन्नी को आम देते हुए दिख रहे हैं. फोटो बहुत वायरल हुई और भाजपा वालों ने की. फ़ोटो में लालू अपने 'सिंहासन' पर बैठे हुए हैं, सामने प्लास्टिक की कुर्सी है और उन्होंने कुर्सी पर पांव रखा हुआ है. भाजपा ने लालू प्रसाद यादव को घेरते हुए कहा कि पिछड़ों की राजनीति करने वाले लालू सामंतवादी हैं.
MLC उम्मीदवारी के लिए मुन्नी रजक ने जो हलफ़नामा दायर किया है, उसके मुताबिक उनके पास 8 लाख की चल और 15 लाख की अचल संपत्ति है. बात यही है कि ये पैसे उन्होंने कपड़े धोकर और प्रेस करके कमाए हैं.
ट्रेन में न्यूज़पेपर बेचने का अंदाज़, अख़बार ख़रीदने को मजबूर कर देगा