The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Punjabi actress sonam bajwa Becomes Victim of Cyberbullying shares fake instagram chat screenshot

पंजाबी एक्ट्रेस की फेक चैट वायरल, 'वो वाला' वीडियो वायरल करने की धमकी!

'स्ट्रीट डांसर-3' में दिखने वाली सोनम बाजवा साइबर बुलिंग का शिकार हुईं.

Advertisement
Img The Lallantop
सोनम बाजवा 'स्ट्रीट डांसर-3' के एक गाने में भी दिखी थीं. (फोटो- इंस्टाग्राम/sonambajwa)
pic
लालिमा
5 जून 2020 (Updated: 5 जून 2020, 01:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोनम बाजवा. पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. कुछ-कुछ हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर-3' के एक गाने 'सिप, सिप 2.0' में भी दिखी थीं. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. और इस वक्त खबरों में भी हैं. किसी फिल्म या गाने के लिए नहीं, बल्कि साइबर बुलिंग का शिकार होने की वजह से.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. उनके मुताबिक, वो सारी चैट उनके नाम पर की गई है और सभी फेक हैं. सोनम ने लिखा,

'तो ये कुछ अकाउंट्स हैं, जिन्होंने मेरे नाम की फेक इंस्टा चैट क्रिएट कीं. मैं नहीं जानती कि दूसरों के साथ ये सब करना इन्हें कूल लग रहा है या मज़ेदार, या फिर इसके पीछे कुछ और एजेंडा है. लेकिन ये बहुत दुख कि बात है कि कुछ लोग इन अकाउंट के पीछे छिपकर ये सब करते हैं और इनसे पैसे कमाते हैं. उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से झूठ और नफरत से भरी हुई होती है. रब आपको अच्छी सोच दे और दूसरों की इज़्ज़त करनी सिखाए. मैं आप सभी से अपील करती हूं कि इन अकाउंट की रिपोर्ट करें. तब भी करें, जब वो किसी और के साथ ऐसा कर रहे हों. #CyberBullyingShouldStop'


Sonam Bajwa 1
सोनम बाजवा के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (पोस्ट इसलिए नहीं डाला, क्योंकि उसमें कुछ ऐसी तस्वीरें थीं, जिन्हें हम नहीं दिखा सकते थे.)

ऐसा लिखते हुए सोनम ने स्क्रीनशॉट डाल दिए. ये पोस्ट 4 जून (गुरुवार) का है.

क्या दिख रहा है इन स्क्रीनशॉट में?

सोनम ने इन चैट को फेक बताया है, लेकिन जो स्क्रीनशॉट डाले हैं, उनमें दिख रहा है कि दो लोगों के बीच बातचीत हो रही है. एक पक्ष का नाम नहीं दिख रहा है, दूसरे पक्ष के तौर पर यूज़र का नाम सोनम बाजवा लिखा हुआ है. तस्वीर भी वही लगी है, जो असल सोनम के इंस्टाग्राम पर अभी लगी हुई है और ब्लू टिक भी है.

अज्ञात यूज़र सोनम नाम के यूज़र से कह रहा है कि उसके पास उसकी (सोनम) कोई वीडियो है, जिसे वो वायरल करने वाला है. सोनम नाम का यूज़र ऐसा करने से मना कर रहा है. कह रहा है,

'ये तुम्हें कहां से मिल गया. प्लीज़ इसे शेयर न करो. किसी भी ग्रुप में. ऐसा नहीं करना, नहीं तो लोग मेरा जीना मुश्किल कर देंगे.'

ऐसी ही बातें चैट में समझ आ रही हैं. खैर, ये स्क्रीनशॉट सोनम बाजवा को कहां से मिले, और क्या उन्होंने साइबर सेल में इसकी रिपोर्ट की या नहीं. ये सारे सवालों के जवाब जानने के लिए हमने सोनम से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन अभी हमारी बात नहीं हो पाई है. (जैसे ही होगी, हम स्टोरी अपडेट करेंगे.)



वीडियो देखें: मिस यूनिवर्स मलयेशिया रह चुकी मॉडल ने अश्वेतों को लेकर भद्दी बात कह दी है

Advertisement