महिला ने कमरे में खोज निकाले 10 से ज़्यादा खुफ़िया कैमरे, ऐसे मिला था सुराग
महिला ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Airbnb के ज़रिए एक प्रॉपर्टी बुक की. बाद में बताया कि घर में 10 से भी ज़्यादा कैमरे छिपाकर लगाए हुए थे.

कपड़ों के दुकानों के ट्रायल रूम और लेडीज बाथरूम में कैमरा छिपाकर रखने के कई मामले अब तक सामने आए हैं. लेकिन इस बार Airbnb प्रॉपर्टी से जुड़ी एक चौंकाने वाली स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अमेरिका की एक महिला ने दावा किया है वो जिस एयरबीएनबी (Airbnb) प्रॉपर्टी में रुकी हुई थीं. वहां प्रॉपर्टी के मालिक ने 10 से ज्यादा कैमरे छिपाकर लगाए हुए थे. महिला ने आपबीती ट्विटर पर शेयर की है.
हुआ यूं कि एक महिला अपने दोस्त के साथ फिलाडेल्फिया गई थी. वहां ठहरने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Airbnb के ज़रिए एक प्रॉपर्टी बुक की. प्रॉपर्टी में करीब एक दिन तक रहने के बाद उस महिला की दोस्त को शक हुआ कि छत पर लगे वाटर स्प्रिंकलर में कुछ झोल है. जांच पड़ताल के बाद उन्होंने पाया कि वहां पर छिपा कर कैमरे लगाए गए थे. ट्विटर पर महिला ने दावा किया कि उस प्रॉपर्टी में 10 से भी ज़्यादा छिपे हुए कैमरे थे. कैमरे सिर्फ बेडरूम ही नहीं बाथरूम में भी लगे हुए थे. उन्होंने साथ में कैमरे की फोटो और वीडियो भी शेयर किए. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को करीब 70 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है.
महिला ने इसकी शिकायत एयरबीएनबी कंपनी के अलावा स्थानीय पुलिस से भी की. महिला का दावा है कि Airbnb ने शिकायत के बाद उनकी प्रॉपर्टी बदल दी. लेकिन पुरानी प्रॉपर्टी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, कंपनी ने महिला के दावों को खारिज करते हुए फिलाडेल्फिया पुलिस को बताया कि आंतरिक जांच में उन्हें उक्त प्रॉपर्टी में कोई भी कैमरा नहीं मिला.
Airbnb की प्रॉपर्टी में मिले कैमरे!महिला ने ट्वीट करते हुए लिखा,
"Airbnb की बुकिंग में सावधानी बरतें! मेरी दोस्त और मैं हाल ही में फिलाडेल्फिया में एक एयरबीएनबी में रुके. जहां पूरे घर में 10 से अधिक छिपे हुए कैमरा मिले. शॉवर और बेडरूम में भी कैमरे थे. वहां पर स्प्रिंकलर सिस्टम के नाम पर कैमरा लेंस लगे हुए थे."
उन्होंने आगे लिखा,
"हमने पाया कि इन "स्प्रिंकलर" कैमरों को ऐसे जगहों पर लगाया गया था जिससे कमरे की पूरी गतिविधि पर नज़र रखी जा सके. हमारी किस्मत अच्छी थी कि यह लड़कियों की ट्रिप थी. लेकिन हम कपड़े बदलने के लिए कई बार न्यूड तो हुए ही थे. "
महिला ने आगे बताया,
“एयरबीएनबी प्रॉपर्टी हमने ऑनलाइन बुक की थी. हम कभी प्रॉपर्टी के मालिक से नहीं मिले. ना ही फोन पर बात हुई. हर बार जब हमने फोन किया, दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. हालांकि वो मैसेज पर जवाब देते थे. हमें तो यह भी नहीं पता कि प्रॉपर्टी किसी पुरुष की है या महिला की. पुलिस को रिपोर्ट करने के बाद हमें होम-शेयरिंग प्लेटफार्म के द्वारा दूसरी प्रॉपर्टी पर भेज दिया गया. हमें नहीं पता कि इसके मालिक के पास क्या फुटेज है और वह इसके साथ क्या करता है? यह बहुत असुरक्षित और डरावना है.”
महिला ने पूरे वाकये को सोशल मीडिया पर साझा किया है. साथ में तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं. पहली नज़र में यह बेहद ही डरावना लगता है, क्योंकि आज की तारीख में Airbnb प्रॉपर्टी किराये पर लेना चलन में है और यह अपनी किस्म की पहली वारदात नहीं है. इससे पहले यूरोप के ग्रीस में भी Airbnb प्रॉपर्टी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था.