The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Pakistani singer Shae Gill trolled for condoling sidhu moose wala death, gives befitting reply

पाकिस्तान की सिंगर ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख जताया, लोग घटियापने पर उतर आए

शाए गिल ने सिद्धू मूसेवाला के निधन पर शोक जाहिर किया था. जिसे लेकर पाकिस्तानी ट्रोल्स धर्म को लेकर शाए को ज्ञान देने लगे. शाए ने इन ट्रोल्स को तगड़ा जवाब दिया है कि उनका धर्म किसी के लिए दुआ मांगने से उनको रोकता नहीं है.

Advertisement
sidhu moose wala, shae gill, pasoori singer
पसूरी की सिंगर शाए गिल (फोटो-इंस्टाग्राम)
pic
ऑडनारी
1 जून 2022 (Updated: 1 जून 2022, 09:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाए गिल. पाकिस्तानी सिंगर हैं. हाल ही में आए कोक स्टूडियो के पसूरी गाने से फेमस हुई थीं.  उन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के निधन पर शोक व्यक्त किया था. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया. उस ट्रोलिंग का जबाव अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिया है. 29 मई को मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. 31 मई को उनका अंतिम संस्कार उनके गांव में किया गया.

शाए ने क्या पोस्ट किया था?

शाए ने इंस्टाग्राम पर सिद्धू की फोटो शेयर करते हुए कहा,


"दिल तोड़ने वाला, उनकी आत्मा को शांति मिले. और उनके परिवार और दोस्तों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति मिले."

शाए गिल ने सिद्धू मूसे वाला के लिए पोस्ट किया.


इसके बाद लोगों ने शाए को ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्रोल्स के मैसेजेस शाए ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है. एक यूजर ने कहा कि एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें नॉन मुस्लिम के लिए दुआ नहीं करनी चाहिए. इस बात पर शाए ने कहा,

 "मुझे ऐसे कई मैसेजेस आ रहे है. मैं सबको बताना चाहती हूं मैं मुस्लिम नहीं हूं. मैं क्रिश्चियन हूं, एक क्रिश्चियन फैमिली से हूं. और मैं किसी भी धर्म के लोगों के लिए प्रार्थना कर सकती हूं."

दूसरे यूजर ने कहा, आप क्या सोचते हैं? आप पाकिस्तान में रह रही हो और पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है. आपका धर्म कोई सा भी हो लेकिन पाकिस्तान में  इस्लाम को माना जाता है. इस बात को दिमाग में रखिए. 
 

इस बात पर शाए न कहा, 

"और अगर आप मुझे ऐसे मैसेज भेजेंगे तो आपको ब्लॉक कर दिया जाएगा. और हां मैं मैसेजेस देखती हूं जब भी मुझे समय मिलता है."

शाए गिल ने लोगों के स्क्रीनशॉट शेयर किए.

तीसरे यूजर ने कहा, जो लोग आपको झूठा बोल रहे हैं. एक मुसलमान होने के नाते आप सभी के लिए प्रार्थना कर सकते हैं. एक सच्चा मुस्लिम सभी धर्मो की इज्जत करता है. इन सभी लोगों को ब्लॉक कर दीजिए. और आप जैसी है वैसी रहिए.  इस बार शाए ने कहा, 

“ऐसे मैसेज मिलना दिल को छू लेने जैसा है. मैं ये सब नहीं करना चाहती थी लेकिन इन सब लोगों से मैं बहुत परेशान हो गई थी.”

 शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला पॉपुलर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता थे. 29 मई को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई उनके गांव के पास ही. 

ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं मनीषा ने लिखी है.

Advertisement