The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • On suspicion of illicit relations, the woman was hit by the hair, her clothes were also torn Assam

असम: अवैध संबंध के आरोप में चार महिलाओं ने एक महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

देर से पहुंची पुलिस ने महिला और उसके पति को ही गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Assam News  Viral Video
वायरल वीडियो से ली गई एक तस्वीर (फोटो-आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
18 जून 2022 (Updated: 18 जून 2022, 10:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असम का शिवसागर. यहां चार महिलाओं ने अवैध संबंध के आरोप में एक महिला को बेरहमी से पीटा. उसके साथ बदसलूकी की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि देरी से पहुंची पुलिस ने पीड़िता और उसके पति को ही गिरफ्तार कर लिया.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा घटनाक्रम आमगुड़ी हलवाटिंग थाना क्षेत्र के वाउलीपुखुरी अंचल गांव की है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला के ऊपर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया गया था. बीती 17 जून को चार महिलाओं ने इसी आरोप में पीड़िता को पकड़ा. फिर रस्सी से बांध दिया. उसके बाल खींचकर थप्पड़ मारे. इस बीच पीड़िता मदद के लिए चिल्लाती रही. वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया.

देर से पहुंची पुलिस

इधर कुछ लोगों ने महिला के साथ हुई पिटाई की जानकारी पुलिस को दी. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आने में देर कर दी. बताया जा रहा है कि पुलिस घटनास्थल पर रात 10 बजे पहुंची. महिलाएं तब भी पीड़िता को मार रही थीं. पुलिस ने पीड़िता को छुड़वाया. लेकिन आरोपी महिलाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि पुलिस ने पीड़िता और उसके पति को ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के इस कदम से गांव के लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी महिलाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस की तरफ से अभी इस मामले में कोई बयान नहीं आया है.

ऐसा ही एक मामला अभी कुछ दिन पहले इंदौर के द्वारकापुरी से भी सामने आया था. जहां चार युवतियों ने डॉमिनोज में काम करने वाली लड़की को बेरहमी से पीटा था. पहले लड़की के बाल खींचे और फिर जमीन पर गिराकर डंडों से उसे पीटा था. युवतियों ने बात करने के बहाने से पीड़िता को अपने पास बुलाया और फिर लात-घूंसे, थप्पड़ और डंडे से पिटाई की थी. हमले के चलते पीड़िता सड़क पर गिर गई. लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की.  

Advertisement