The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Nayagarh Rape And Murder Case in odisha, SIT Reveals rape after murder of 5 year old child

5 साल की बच्ची की पहले हत्या, फिर शव के साथ रेप करने का पड़ोसी युवक पर आरोप

चाइल्ड पॉर्न देखने का आदी था आरोपी.

Advertisement
Img The Lallantop
ओडिशा के नयागढ़ में बच्ची से रेप मामले में जानकारी देते हुए एसआईटी के चीफ ने बताया कि आरोपी वारदात वाले दिन से पहले सुबह 4 बजे तक चाइल्ड पॉर्न देखता रहा था
pic
मुरारी
23 दिसंबर 2020 (Updated: 23 दिसंबर 2020, 03:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ओडिशा के नयागढ़ (Nayagarh) में पांच साल की बच्ची के बलात्कार और हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई है. यह जानकारी दिल दहलाने वाली है. मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के चीफ ने बताया कि आरोपी ने पहले बच्ची की हत्या कर दी थी, फिर उसके बाद शव के साथ बलात्कार किया था. SIT प्रमुख अरुण बोथरा ने आगे बताया-
"इस मामले का प्रमुख आरोपी सरोज सेठी चाइल्ड पॉर्न देखने का आदी था. घटना से एक दिन पहले सेठी ने सुबह चार बजे तक पॉर्न देखा था. इसके लिए उसने अपनी बहन के फोन का इस्तेमाल किया. पूछताछ में आरोपी ने खुद यह बात कबूली है."
उन्होंने कहा कि आरोपी बेहद चालाक है. उसने सर्च हिस्ट्री फोन से डिलीट कर दी थी. अब सर्च हिस्ट्री की जानकारी के लिए गूगल को मेल लिखा गया है. जब उसका फोन खोलकर देखा गया तो उसमें 3 साल की बच्ची के रेप और मर्डर का वीडियो सामने आ गया. वह रेप-मर्डर से बचने के उपाय इंटरनेट पर खोज रहा था.

'शव के साथ बलात्कार किया'

SIT चीफ ने कहा कि मैंने अपने करियर में इतना दिल दहलाने वाला केस नहीं देखा. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची आरोपी की छोटी बहन के साथ घुली-मिली हुई थी. उसका घर भी बस 200 मीटर दूर ही है. दूसरे बच्चों के साथ ये बच्ची भी सेठी के घर जामुन खाने के लिए आया करती थी. बोथरा ने आगे बताया-
"घटना वाले दिन (14 जुलाई) को आरोपी सरोज सेठी अपने घर पर अकेला था. उसकी मां और बहन काम पर गए थे. बच्ची सुबह करीब 10:30 बजे सरोज के घर आई. उसने सरोज से जामुन मांगे. बच्ची को अकेला पाकर सरोज उसे एक कमरे में ले गया और रेप की कोशिश की. बच्ची ने विरोध किया. चिल्लाई. इसके बाद सरोज ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी यहीं नहीं रुका. उसने बच्ची के शव के साथ सेक्स किया."
SIT चीफ के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची का शव एक बोरे में भर दिया और झाड़ियों में फेंक आया. नारियल के पेड़ की शाखाओं से उसने शव भरे बोरे को ढक दिया. आरोपी बच्ची की लेगिंग्स को घर पर ही भूल गया था. बाद में उसने वह लेगिंग्स पास के एक तालाब में फेंक दी. वहां से उसे बरामद कर लिया गया है. उस पर सीमेन के निशान भी मिले हैं. उसे फरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है.

माता पिता ने की थी आत्मदाह की कोशिश

ये मामला उस समय तूल पकड़ा था, जब नयागढ़ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्ची के मां-बाप ने विधानसभा के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश की थी. इसके बाद बीजेपी ने भी सत्ताधारी पार्टी बीजेडी पर हमला बोला. सीबीआई जांच के साथ मंत्री अरुण साहू का इस्तीफा भी मांगा. उसके बाद, ओडिशा सरकार ने SIT गठित की. एक मौजूदा जज को जांच पर नजर रखने का जिम्मा भी सौंपा गया.

Advertisement