The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Minor boy was threatening people with gun in bharatpur rajasthan a girl helped police to arrest him

बीच बाज़ार कट्टा तानकर धमका रहा था, लड़की ने ऐसा सबक सिखाया कि कभी नहीं भूलेगा

दुकानदार पर चोरी के आरोप लगाए थे, मारपीट पर उतारू हो गया था नाबालिग.

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं से दाएं: मथुरा गेट थाना पुलिस की गिरफ्त में लड़का. वो लड़की जिसकी हिम्मत के चलते गिरफ्तारी हो सकी. (फोटो- सुरेश फौजदार)
pic
लालिमा
2 दिसंबर 2020 (Updated: 2 दिसंबर 2020, 09:28 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान का भरतपुर ज़िला. यहां मथुरा गेट थाना इलाके की पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है. लड़के पर आरोप है कि वो भरे बाज़ार बंदूक तानकर लोगों को धमका रहा था. इस गिरफ्तारी के बाद एक लड़की की जमकर तारीफ हो रही है, क्योंकि इसी लड़की की बहादुरी के चलते लड़का पुलिस की गिरफ्त में आ सका है.

क्या है पूरा मामला?

'इंडिया टुडे' से जुड़े सुरेश फौजदार की रिपोर्ट के मुताबिक, मथुरा गेट थाना इलाके के तहत अमृता बाज़ार लगता है. यहां एक व्यक्ति जूते-चप्पलों की छोटी सी दुकान लगाते हैं. इस दुकानदार के पास एक नाबालिग लड़का अवैध हथियार के साथ पहुंचा. दुकानदार पर पैसे चोरी करने के आरोप लगाते हुए झगड़ा शुरू कर दिया. और मारपीट पर उतारू हो गया. इस दौरान आरोही शर्मा नाम की लड़की भी बाज़ार में मौजूद थी. जब उसने लड़के को झगड़ा करते हुए देखा, तो बीच-बचाव करने पहुंची. उसने लड़के को समझाने की कोशिश की. जब नहीं माना तो आरोही ने कहा कि वो पुलिस बुला लेंगी.

इतन में लड़के ने गुस्से में कट्टा निकाला और आरोही पर तान दिया. आरोही ने हिम्मत से काम लेते हुए लड़के का हाथ मरोड़कर नीचे गिरा दिया. फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी. और उसने तब तक लड़के को पकड़कर रखा, जब तक कि पुलिस नहीं आ गई. आरोही ने 'इंडिया टुडे'  को बताया,

"एक दुकानदार जो जूते-चप्पलों की दुकान लगाते हैं, उनके पास तीन लड़कियां और एक लड़का आया था. लड़के ने दुकानदार का पर्स चोरी कर लिया. मैंने पूछा कि कौन-सा पर्स चोरी किया, तो लड़के ने कहा कि कोई पर्स चोरी नहीं किया, ये तो ऐसे ही पैसे मांग रहे हैं. और यही बात कहकर वो दुकानदार को सता रहा था. लड़के ने फिर कट्टा निकाला और कहा कि मेरे पास कट्टा है. इतने में तीनों लड़कियां भागीं. मैंने तभी लड़के को पकड़ा और पुलिसवाले के हवाले कर दिया. मैं यहां सामान लेने आई थी. वो लड़का मेरे पर भी गुस्सा दिखा रहा था."

वहीं दुकानदार का कहना है कि लड़के ने उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाकर झगड़ा किया था. आगे बताया कि कट्टा निकालने वाली घटना उसकी दुकान पर नहीं हुई थी, उसकी दुकान से थोड़ी दूरी पर हुई थी.

Advertisement