रेप का शिकार हुई नाबालिग ने अपने दो महीने के बच्चे की हत्या कर दी
बच्चे की हत्या के बाद नाबालिग उसे अस्पताल लेकर गई थी. वहां उसने बताया था कि वो बच्चे को पाउडर वाला दूध पिलाती है, जो कि उसके गले में फंस गया और इस वजह से उसकी मौत हो गई. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई.

मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली एक नाबालिग पर अपने दो महीने के बच्चे की हत्या का आरोप है. पुलिस का कहना है कि वो बच्चे से परेशान हो गई थी और गरीबी की वजह से उसका ख्याल नहीं रख पा रही थी. इस वजह से उसने बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला इंदौर के खजराना इलाके का है. 2020 में नाबालिग ने घर छोड़ दिया था और वो एक शख्स के साथ रहने लगी थी. इस दौरान कई बार उसका रेप हुआ. उसके घरवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अक्टूबर, 2021 में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तब नाबालिग चार महीने की गर्भवती थी. मार्च में नाबालिग ने एक बेटे को जन्म दिया और 31 मई को उसकी हत्या कर दी.
इस मामले में इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने कहा,
अपने मां-बाप को बच्चे की मौत का कुछ और कारण बताया“एक नाबालिग मां को अपने दो महीने के बच्चे के गला घोंटने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उसने कहा कि वो बच्चे से परेशान हो गई थी और गरीबी की वजह से उसका ख्याल नहीं रख पा रही थी. नाबालिग किसी और से शादी भी करना चाहती थी. मामले की जांच चल रही है.”
राजस्थान पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले नाबालिग ने बताया था कि वो बच्चे को पाउडर वाला दूध पिलाती थी. बच्चे के गले में दूध अटक गया, वो सांस नहीं ले पा रहा था. हत्या के बाद वो बच्चे को लेकर अस्पताल भी गई थी, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तब मौत का कारण पता नहीं चल पाया था, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि बच्चे की मौत गला घोंटने से हुई है.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह में रखा है. उसके खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं मनीषा ने लिखी है.
ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं मनीषा ने लिखी है.