बड़ा आरोपः मामी ने भांजी को कमरे में धकेल कर करवाया रेप
पीड़िता का आरोप है कि उसकी मामी ने एक शख्स से उसका रेप करवाया और घरवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

लुधियाना के अगवाड़ डल्ला गांव से एक 20 साल की लड़की के रेप का मामला सामने आया है. इस केस में पुलिस ने लड़की की मामी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी मामी ने एक शख्स से उसका रेप करवाया और घरवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
बता दें कि यह घटना 4 जून की है. पीड़िता की मामी ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. जहां आरोपी ने उसका कथित तौर पर रेप किया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने अपनी FIR में बताया,
"2019 से मैं अपने मामा के घर रह रही हूं. 4 जून को सुबह 9 बजे हमारी पड़ोसन घर आई. अपने घर की चाबी मेरी मामी को देने. और उसने कहा वो शाम 6 बजे तक वापस आएगी. सुबह 11 बजे मुझे मेरी मामी ने कहा कि पड़ोसन का फोन आया है. उसने घर के कुछ काम करने उसके घर बुलाया है. हम दोनों उनके घर चले गए. लेकिन वहां कोई नहीं था. मेरी मामी ने मुझे पानी का गिलास देते हुए एक कमरे में धक्का दे दिया. फिर उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया. कमरे में पहले से एक आदमी बैठा हुआ था. उस आदमी ने मेरा रेप किया. फिर मामी अंदर आई. और उन दोनों ने मुझे डराया धमकाया. चुप रहने को कहा. और कहा कि मैंने किसी को बताया तो वो मुझे और मेरे परिवार को जान से मार देंगे."
पीड़िता ने बीते सोमवार को पुलिस में FIR दर्ज करवाई थी. सब इंस्पेक्टर किरणदीप कौर ने बताया,
"पीड़िता की उम्र 20 साल है. पीड़िता ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया. शिकायत मिलने के तुरंत बाद, हमने FIR दर्ज की और उसकी मामी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान होने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया."
आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 376 (किसी महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना) और आईपीसी धारा 120-बी (किसी साजिश में शामिल होना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.