The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • ludhiana maternal aunt arrested for abetting niece’s rape

बड़ा आरोपः मामी ने भांजी को कमरे में धकेल कर करवाया रेप

पीड़िता का आरोप है कि उसकी मामी ने एक शख्स से उसका रेप करवाया और घरवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

Advertisement
Ludhiana grameen rape case
पीड़िता 2019 से अपने मामा के घर रह रही थी (फोटो-आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
15 जून 2022 (Updated: 15 जून 2022, 03:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लुधियाना के अगवाड़ डल्ला गांव से एक 20 साल की लड़की के रेप का मामला सामने आया है. इस केस में पुलिस ने लड़की की मामी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी मामी ने एक शख्स से उसका रेप करवाया और घरवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. 

बता दें कि यह घटना 4 जून की है. पीड़िता की मामी ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. जहां आरोपी ने उसका कथित तौर पर रेप किया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने अपनी FIR में बताया,

 "2019 से मैं अपने मामा के घर रह रही हूं. 4 जून को सुबह 9 बजे हमारी पड़ोसन घर आई. अपने घर की चाबी मेरी मामी को देने. और उसने कहा वो शाम 6 बजे तक वापस आएगी. सुबह 11 बजे मुझे मेरी मामी ने कहा कि पड़ोसन का फोन आया है. उसने घर के कुछ काम करने उसके घर बुलाया है. हम दोनों उनके घर चले गए. लेकिन वहां कोई नहीं था. मेरी मामी ने मुझे पानी का गिलास देते हुए एक कमरे में धक्का दे दिया. फिर उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया. कमरे में पहले से एक आदमी बैठा हुआ था. उस आदमी ने मेरा रेप किया. फिर मामी अंदर आई. और उन दोनों ने मुझे डराया धमकाया. चुप रहने को कहा. और कहा कि मैंने किसी को बताया तो वो मुझे और मेरे परिवार को जान से मार देंगे."

पीड़िता ने बीते सोमवार को पुलिस में FIR दर्ज करवाई थी. सब इंस्पेक्टर किरणदीप कौर ने बताया, 

"पीड़िता की उम्र 20 साल है. पीड़िता ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया. शिकायत मिलने के तुरंत बाद, हमने FIR दर्ज की और उसकी मामी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान होने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया."

आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 376 (किसी मह‍िला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना) और आईपीसी धारा 120-बी (किसी साजिश में शामिल होना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement