The Lallantop
Advertisement

बालिग बेटी ने मर्ज़ी से शादी की, पिता-दादा 'लव-जिहाद' का नाम देने पर तुले हैं

हिंदू और जाट समाज से न्याय दिलवाने की अपील कर रहे हैं पिता और दादा.

Advertisement
Img The Lallantop
इस कथित love-jihad मामले में लड़की का वीडियो भी सामने आया है. लड़की और लड़के के परिवार के पहले से ही घनिष्ठ संबंध थे.
pic
मुरारी
18 जनवरी 2021 (Updated: 18 जनवरी 2021, 11:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राजस्थान का बीकानेर जिला. यहां  का बज्जू इलाका. पिछले कुछ दिनों से यहां एक अंतर धार्मिक शादी को लेकर बवाल मचा हुआ है. तमाम हिंदूवादी संगठन और लड़की के घरवाले इसे 'लव जिहाद' (Love Jihad) बता रहे हैं. लड़की के परिजनों ने तो एक वीडियो जारी कर न्याय ना मिलने पर आत्महत्या तक की बात कह डाली है. दूसरी तरफ लड़की का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. लड़की ने भी जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही है. पुलिस भी इसे 'लव जिहाद' का मामला नहीं मान रही है. क्या है मामला? इस अंतर धार्मिक शादी का सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया पर तैर रहा है. इस सर्टिफिकेट के अनुसार पति का नाम मुकतीयार खां और पत्नी का नाम मनीषा डूडी बताया है. दोनों ने बीकानेर के एफसीआई गोदाम के पास स्थित बंगला नगर में 10 दिसंबर 2020 को शादी की. पति की उम्र 22 साल और पत्नी की 18 वर्ष है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकतीयार और मनीषा के परिवार के घनिष्ठ संबंध थे. दोनों के पिता बिजनेस पार्टनर भी रह चुके हैं. मुकतीयार का मनीषा के घर आना जाना था. इसी दौरान दोनों करीब आए और फिर शादी करने का निर्णय लिया.
दूसरी तरफ इस शादी के बाद से मनीषा के परिवारवाले उससे नाराज हो गए. खासकर उसके पिता और दादा. दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों ने मुकतीयार के ऊपर मनीषा को किडनैप करने का आरोप लगाया है. साथ ही इसे 'लव जिहाद' का मामला बताते हुए दोनों ने अपने समाज के लोगों से मदद करने की अपील की है.
बीकानेर में कथित love-jihad के मामले के बीच लड़का और लड़की की कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट सामने आया है.
बीकानेर में कथित love-jihad के मामले के बीच लड़का और लड़की की कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट सामने आया है.

मनीषा के पिता और दादा ने यह भी कहा कि लड़के की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस वीडियो में मनीषा के पिता सत्य नारायण डूडी और दादा हरी राम जाट रोते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान मनीषा को अपनी इज्जत बताने पर उनका खास जोर है.
वीडियो में मनीषा के दादा और पिता कहते हैं-
"वे हमारी बेटी को साजिश करके ले गए. हमारे घर से उन्होंने मनीषा को किडनैप किया. अगर दो-तीन दिन में न्याय नहीं मिला तो हम आत्महत्या कर लेंगे. हिंदू समाज, जाट समाज और सर्व समाज से अपील है कि हमें न्याय दिलाएं. मनीषा हमारी इज्जत है. हमारी बेटी को किडनैप करने के बाद उन्होंने कहा कि तुम कुछ नहीं कर पाओगे. तुम्हारा हिंदू समाज कुछ नहीं कर पाएगा."
https://twitter.com/DewasiBjp22/status/1349994440555900929
दूसरी तरफ मनीषा डूडी ने अपने परिवार के इन दावों को झूठा बताया है. मनीषा ने उल्टा उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही है. मनीषा का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से कोर्ट में शादी की है और धर्म परिवर्तन भी नहीं किया. हां, उसके पति ने जरूर किया. मनीषा ने भी यह सब बातें एक वीडियो जारी करके कहीं.
वीडियो में मनीषा ने कहा-
"मैंने कोई जोर जबरदस्ती से शादी नहीं की है. ना ही मैंने धर्म परिवर्तन किया है. मेरे परिवार वाले झूठे वीडियो बना रहे हैं. मुझे किडनैप भी नहीं किया है. मैंने और मेरे पति ने थाने में एक दूसरे के लिए बयान दिए हैं और एसपी साहिबा को अपनी शादी के डाक्यूमेंट्स भी दिखाए हैं. यह कोई 'लव जिहाद' नहीं है." मनीषा ने अपील की है कि उसके प्रेम के नाम पर राजनीति न की जाए. पुलिस ने 'लव जिहाद' पर क्या कहा? इस मामले में हमने बीकानेर की एसपी प्रीती चंद्र से बात की. उन्होंने हमें बताया कि यह मामला 'लव जिहाद' का नहीं है. उन्होंने कहा-
"लड़का और लड़की बालिग हैं. दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. दोनों ने मुझे अपनी शादी का सर्टिफिकेट भी दिखाया है. इसमें कहीं भी 'लव जिहाद' नहीं है. हम मामले पर नजर रखे हुए हैं."
https://twitter.com/Bikaner_Police/status/1350308166202871810
यह पूछने पर कि क्या लड़की के परिवार से पुलिस को कोई शिकायत मिली है, बीकानेर एसपी ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है और जो हो रहा है, वो सोशल मीडिया पर ही हो रहा है. लड़की के पिता और दादा आत्महत्या करने की धमकी देने को लेकर भी प्रीती चंद्र ने कहा कि पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
यह पूछने पर कि लड़की ने जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही है, क्या पुलिस ने उसे और उसके पति को कोई सुरक्षा प्रदान की है, प्रीति चंद्र ने बताया,  "अभी तक लड़की ने इस संबंध में उनसे बात नहीं की है. लड़की के पास हमारा कॉन्टैक्ट नंबर है, अगर वह हमसे संपर्क करेंगी तो हम आगे की कार्रवाई करेंगे." राजनीति भी हो रही है इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों द्वारा राजनीति भी हो रही है. इसमें बीजेपी सांसद भी कूद पड़े हैं. कथित तौर पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. सभी के निशाने पर राजस्थान की गहलोत सरकार है.
बाड़मेर से बीजेपी सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री कैलाश चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बेटी चाहे किसी भी धर्म में जन्मी हो, हमारी बेटियां हमारे लिए गौरव और इज्जत हैं. राजस्थान सरकार को बीकानेर में हुए 'लव जिहाद' की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और भविष्य में इस तरह के घिनौने कामों को पहले ही रोका जा सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर 'लव जिहाद' कानून बनाना चाहिए.
https://twitter.com/KailashBaytu/status/1350320170992979968
दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, 'लव जिहाद' कानून को लेकर कांग्रेस सरकार का रुख पहले से ही साफ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कानून को समाज को बाटने के लिए बीजेपी की साजिश बताते रहे हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement