The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Kim Kardashian said she might eat her poop everyday if that makes her look young

किम कार्दशियन युवा रहने के लिए जो करने को तैयार हैं, वो सुनकर घिन आ जाएगी

किम कार्दशियन ने अपनी स्किनकेयर ब्रांड के साथ अपने ब्यूटी रूटीन के बारे में भी बताया. कहा-जो मैं यूज करती हूं वो ही लोगों के लिए बनाया है.

Advertisement
Kim Kardashian, Kim Kardashian poop statement
किम कार्दशियन का इस साल का मेट गाला लुक (फोटो–इंस्टाग्राम)
pic
ऑडनारी
2 जून 2022 (Updated: 3 जून 2022, 07:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किम कार्दशियन. अमेरिकी टेलीविजन रियलिटी स्टार और आंत्रप्रेन्योर हैं. फिलहाल उनका एक स्टेटमेंट खूब चर्चा में हैं. किम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर कोई कह दे कि मल खाने से वो युवा दिखेंगी तो वो उसके लिए भी तैयार हैं.

किम कार्दशियन नें हाल ही में अपनी स्किनकेयर ब्रांड SKKN लाने की घोषणा करी है. द न्यूयॉर्क टाइम्स के इंटरव्यू में किम ने कहा, 

“अगर आप मुझे कहेंगे रोज अपना मल खाने से में युवा दिख सकती हूं. तो में खा लूंगी. में सच में अपना मल खा लूंगी.”

हालांकि किम ने ये बात गंभीरता से नहीं कही थी. न ही वो ऐसा कोई ब्यूटी रूटीन फॉलो करती हैं. उनके कहने का मतलब था कि युवा दिखने के लिए वो कुछ भी कर सकती हैं. ज़रूरी फैक्टः हेल्थलाइन के एक आर्टिकल के मुताबिक मल में कैम्पिलोबैक्टर, ई कोलाई, साल्मोनेला और शिगेला वायरस पाए जाते है. जो जानलेवा हैं. इससे लिवर इंफेक्शन, स्टमक इंफेक्शन हो सकता है, इतना सीवियर की उससे मौत भी हो जाती है.

किम की नई स्किनकेयर ब्रांड में नौ स्किन रूटीन के प्रोडक्ट्स है. जिस में क्लींजर, टोनर, एक्सफोलिएटर, हाइलूरोनिक एसिड सीरम, विटामिन सी सीरम, फेस क्रीम, आई क्रीम, ऑयल ड्रॉप्स और नाइट ऑयल शामिल हैं. किम ने बताया, वो यही ब्यूटी रूटीन फॉलो करती हैं. किम को मेट गाला 2022 में मर्लिन मुनरो की ड्रेस में फिट होने के लिए भी ट्रोल किया था. क्योंकि उन्होंने तीन हफ्तों में 7 किलो वजन कम किया था.

ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं मनीषा ने लिखी है.

वीडियोः स्पर्म व्हेल की उल्टी मिल जाए, तो आप करोड़पति बन सकते हैं

Advertisement