तलाक के लिए पति की ओर से दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस ए मुहम्मदमुश्ताक और जस्टिस सोफी थॉमस की पीठ ने ये बात कही. बेंच ने कहा कि 'यूज़ एंड थ्रो'कल्चर ने शादी और रिश्तों को बुरी तरह बर्बाद किया है. लिव इन रिलेशनशिप कल्चर भीइसलिए बढ़ रहा है. देखिए वीडियो.