जॉनी डेप के साथ रिश्ते में होने के सवाल पर वकील ने करारा जवाब दिया!
वकील केमिली वास्केज़ ने बताया कि क्यों उनके और जॉनी के बीच प्रेम संबंध नहीं हो सकता था?

केमिली वास्केज़. जॉनी डेप और ऐम्बर हर्ड के बीच चले मानहानि केस में जॉनी की वकील थीं. इस केस के दौरान कहा जा रहा था कि वो जॉनी को डेट कर रही हैं. केमिली ने अब इस पर जवाब दिया है. सारी अफवाहों का खंडन करते हुए केमिली ने कहा कि इस तरह की बातें सेक्सिस्ट हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों उनके और जॉनी के बीच कोई रोमैंटिक रिश्ता नहीं हो सकता था.
पीपल मैगज़ीन से बात करते हुए केमिली ने कहा,
"मुझे लगता है मैं सिर्फ अपना काम कर रही थी. और जो मेरे साथ हुआ वो सभी काम करने वाली महिलाओं के साथ होता है. जॉनी साढ़े चार साल से मेरे दोस्त हैं. मेरे और जॉनी के रिश्ते को लोगों के सामने गलत पेश किया गया. ये मेरे लिए बहुत दुःख की बात है. मैं खुद एक रिश्ते में हूं और खुश हूं. जॉनी के साथ फैली अफवाहें सेक्सिस्ट है. क्योंकि वकीलों के लिए अपने क्लाइंट्स को डेट करना अनैतिक है. मैं ये नहीं कह सकती की मैं बहुत हैरान थी. क्योंकि काम करने वाली हर महिला के साथ ऐसा होता है. मैं क्यूबन और कोलंबियाई हूं ... मैं सभी को गले लगाती हूं. और मुझे इस पर कोई शर्म नहीं है."
इससे पहले केमिली ने वर्जीनिया के कोर्ट हाउस में भी अपने और जॉनी के रिश्ते को लेकर सफाई दी थी. 27 मई को केस की सुनवाई के दौरान केमिली ने कहा था,
“यह आदमी अपने जीवन के लिए लड़ रहा था और यह देखकर मेरा दिल टूट गया कि उसे दिन-ब-दिन वहां बैठना पड़ता है. उसके खिलाफ लगाए जा रहे सबसे भयानक आरोपों को सुनना पड़ता है. और अगर मैं थोड़ा सी भी हेल्प कर सकती हूं, तो निश्चित रूप से मैं वही करूंगी, चाहे वो मेरा हाथ पकड़ रहा हो या मुझे बता रहा हो कि हम वहां थे. और हम उसके लिए लड़ने जा रहे थे क्योंकि वह इसके हकदार थे."
जॉनी डेप और ऐम्बर हर्ड के बीच चले मानहानि के केस में वर्जीनिया की अदालत ने ऐम्बर हर्ड को मानहानि का दोषी पाया और उन पर करीब 116 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. वहीं, इसी केस में कोर्ट ने जॉनी के एक वकील को भी ऐम्बर की मानहानि का दोषी पाया था. और उन्हें करीब 15 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया था.
वीडियो: जॉनी डेप ने बर्मिघम के वाराणसी रेस्टोरेंट में 49 लाख रूपये का खाना खाया !