UPSC Exam 2020 में AIR-2 होल्डर जागृति अवस्थी ने ऑडनारी से अपना अनुभव शेयर किए.किस तरह जागृति ने भेल में इंजीनियर का पद का छोड़कर UPSC का एग्जाम दिया. जागृतिके माता-पिता ने उसके ध्यान केंद्रित करने में मदद करने के लिए 4 साल तक टीवी नहींदेखा. परीक्षा में सफल होने के लिए कैसे जागृति ने 8 से 10 घंटे रोज पढ़ाई की.देखें इंटरव्यू.