भारत और श्रीलंका की अगली सीरीज़ किस चैनल पर देख सकते हैं? किसी पर नहीं!
23 जून से शुरू हो रही है भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे और तीन टी20 मैचों की सीरीज़.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 23 जून से अपना श्रीलंका टूर शुरू कर रही है. तीन मैच की सीरीज़ है, जो श्रीलंका के मताले में खेली जाएगी. और मिताली राज के रिटायरमेंट के बाद भारत की पहली बाय-लैटरल सीरीज़ है.
ODI World Cup से बाहर होने के बाद ये भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक फ़्रेश स्टार्ट हो सकता है. हालांकि, ये स्टार्ट जितना एक्साइटिंग होना चाहिए, उतनी है नहीं. प्लेयर्स के उत्साह में कोई कमी नहीं है. कमी हम में ही है. ख़बर ये है कि श्रीलंका और भारत के बीच खेली जाने वाली सीरीज़ को कोई ब्रॉडकास्टर नहीं मिले. यानी ये सीरीज़ टीवी पर नहीं दिखेगी.
श्रीलंका क्रिकेट एसोसिएशन ने ये जानकारी अपने ऑफ़िशियल ट्विटर के ज़रिए दी. लिखा,
"भारतीय महिला टीम का श्रीलंका दौरा 2022. तीन T20I और तीन ODI. 23 जून से 7 जुलाई तक. श्रीलंका क्रिकेट Youtube और ThePapare प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देखें."
हालांकि, इस ख़बर की पुष्टि से पहले ही इंडियन क्रिकेट के फ़ैन्स सचेत हो गए थे. ट्वीट करने लगे. BCCI को घेरने लगे. मुफ़द्दल वोरा नाम के ट्विटर यूज़र ने 21 जून को ट्वीट किया था,
"भारतीय महिला क्रिकेट टीम का श्रीलंका टूर केवल दो दिन में शुरू हो रहा है और किसी ने भी सीरीज़ के ब्रॉडकास्ट राइट्स नहीं ख़रीदे हैं. आमतौर पर सोनी श्रीलंकन क्रिकेट के राइट्स ख़रीदता है, पर लग रहा है कि इस बार वो भी इसे ब्रॉडकास्ट नहीं करेंगे."
इस ट्वीट पर कई लोगों ने कॉमेंट किया. कई रिट्वीट्स आए. अखिल नाम के ट्विटर यूज़र ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा,
"कितने शर्म की बात है.. और ये केवल फ़ैन्स की ग़लती है. अब समय आ गया है कि महिला क्रिकेट की पॉपुलरिटी और व्यूअरशिप को बढ़ाया जाए."
अनिरुद्ध नाम के एक क्रिकेट फैन ने ट्वीट किया,
"हमें पुरुष क्रिकेट की पल-पल की अपडेट्स ठूसी जाती है, जिसका कोई मतलब नहीं है. और दूसरी तरफ़, हमें अपनी महिला टीम को खेलते हुए देखने का मौक़ा भी नहीं मिल रहा है. हम बस यही चाहते हैं कि एक लाइव स्ट्रीम हो. क्या ये बहुत बड़ी डिमांड है?"
इस ख़बर के बाद बहुत सारे लोगों ने महिला और पुरुष क्रिकेट के प्रचार के फ़र्क को पॉइंट आउट किया. हरदीप सैन ने ट्वीट किया,
"सोनी और स्टार, दोनों में से कोई भी महिला क्रिकेट को टेलीकास्ट क्यों नहीं कर रहा है? हम उनके कॉन्फिडेंस में सुधार कैसे करेंगे? महिला क्रिकेट को भी पुरुष क्रिकेट जितने ही अधिकार हैं. भारत को इस पर सोचना चाहिए."
इसके बाद 22 जून की रात, यानी सीरीज़ शुरू होने से 12 घंटे पहले, एक और ख़बर आई. फैनकोड नाम की कंपनी ने सीरीज़ को ब्रॉडकास्ट करने के राइट्स ख़रीदे. ये ड्रीम-11 की सहयोगी कंपनी है. इनका ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ॉर्म है. वहां ये इस सीरीज़ को लाइव स्ट्रीम करेंगे. फ़ैनकोड ने ट्विटर के ज़रिए ये जानकारी दी.
इस ट्वीट को भी रीट्वीट करते हुए कई यूज़र्स ने ये लिखा कि एक निजी कंपनी महिला क्रिकेट के लिए BCCI से ज़्यादा कर रही है. ये हमारे देश और देश की संस्थाओं के बारे में बहुत कुछ बताता है.
अब आपने पूरी ख़बर जान ली. इतनी सारी प्रतिक्रियाएं देख लीं. लोग निराश हैं, लेकिन क्या लोग वाक़ई में निराश हैं?
खेल के क्षेत्र में लड़कियों को ऑलरेडी इतना संघर्ष करना पड़ता है. उनकी लाइफ़ चॉइसेज़ को हर मोड़ पर क्वेश्चन किया जाता है. एक पितृसत्तात्मक समाज में, एक पितृसत्तात्मक फ़ील्ड में वो अपनी जगह बनाने की कोशिश करती हैं और हमारे देश की संस्थाएं उनके लिए क्या करती हैं? देश की संस्थाओं की छोड़िए, हम और आप क्या करते हैं?
निजी कंपनियों पर तो दोष मढ़ा भी नहीं जा सकता. वो तो केवल और केवल एक सिद्धांत पर चलती हैं - मुनाफा. ‘लोग देखेंगे तो दिखाएंगे.’. तो क्या हम महिला क्रिकेट देख रहे हैं उन्हें वो वैल्यू दे रहे हैं, जिसकी वो हक़दार हैं? 'खेलो इंडिया' में महिलाओं की कोई जगह है? सोचिए सोचिए.