लिफ्ट देने के बहाने महिला और उसकी छह साल की बेटी का गैंगरेप
जैसे-तैसे आधी रात को बेटी को लेकर थाने पहुंची महिला. मेडिकल में दोनों के रेप की पुष्टि हुई है.

उत्तराखंड के रुड़की में एक महिला और उसकी बेटी के साथ चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला को कार में लिफ्ट देने के बहाने उसका और उसकी बेटी का कथित तौर पर रेप किया गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 25 जून की देर रात की है. महिला और उसकी छह साल की बेटी मुस्लिम धार्मिक स्थल पिरान कलियार से अपने घर लौट रही थीं. रास्ते में उन्हें सोनू नाम का एक व्यक्ति मिला. उसने उन्हें अपनी गाड़ी से घर तक छोड़ देने की पेशकश की. महिला और उसकी बेटी कार में बैठ गए. कार में सोनू के कुछ दोस्त पहले से ही बैठे थे. आरोपियों ने महिला और उसकी बेटी का गैंगरेप किया और घटना के बाद उन्हें एक नहर के पास फेंक दिया.
रुड़की के एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि किसी तरह आधी रात के बाद महिला अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंच पाई. उसने अपनी पूरी आपबीती पुलिस को बताई जिसके बाद केस दर्ज करके महिला और उसकी बेटी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेडिकल में दोनों के रेप की पुष्टि हुई है. पुलिस के मुताबिक, महिला को केवल एक आरोपी सोनू का नाम पता है. गाड़ी में और कितने लोग थे या उनके नाम क्या थे इसे लेकर महिला को कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इसी तरह का एक मामला 25 अप्रैल को राजस्थान के दौसा से आया था. महिला जयपुर से अपने मायके दौसा जा रही थी. बस स्टैंड से अपने घर की ओर पैदल जा रही थी. इसी दौरान एक शख्स ने उसे लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया. इसके बाद कथित तौर पर उसका गैंगरेप करके उसकी हत्या कर दी. और उसका शव कुएं में फेंक दिया. महिला जब घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस को जयपुर के जिले बस्सी थाना क्षेत्र के एक कुएं में महिला का शव मिला. महिला की उम्र 35 वर्ष थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.