महिला का आरोप- दहेज के लिए परेशान करता है पति, प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल
प्रेग्नेंसी में कुछ महीने ठीक रहे ससुराल वाले, बेटी हुई तो फिर से मारपीट करने लगे.

यूपी के बरेली में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज हिंसा का मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि पति ने उसके प्राइवेट पार्ट में बोतल डाली और उसे धूप में मुर्गा बनाकर पीठ पर ईंटें रख दीं. आरोप है कि शख्स दहेज के लिए पत्नी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बरेली के इज्ज़त नगर थाने के SSP ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में महिला ने बताया,
“मेरी शादी 8 जुलाई, 2018 को हुई थी. मेरे परिवार वालो ने अपने हिसाब से दहेज दिया था. लेकिन लड़के वालों की मांग ज्यादा थी. शादी के बाद भी उन्होंने एक लाख रूपये की मांग की. जिसका मैंने विरोध किया तो मेरे साथ ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी. जब मारपीट की शिकायत मैंने पति से की तो उसने भी उनका ही साथ दिया. और मेरे प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी. मुझे रोते और चीखते हुए देख पति को खुशी मिल रही थी. अगले दिन ससुराल वालों ने ये कहकर घर से निकाल दिया. कि अपने मायके से एक लाख रूपये लेकर आ तभी तुझे यहां रखा जाएगा.”
मायके वालों ने ससुराल वालों से बातचीत कर पीड़िता को समझा बुझाकर वापस ससुराल भेज दिया. आरोप है कि जैसे ही मायके वाले घर से गए, आरोपी पति ने महिला को धूप में मुर्गा बनाकर उसकी पीठ पर ईंटे रख दीं. और बोला-जब तक तू अपने मायके से एक लाख रूपये नहीं लेकर आएगी तब तक मैं तेरे साथ ऐसा ही करूंगा.
महिला का आरोप है की जब वो प्रेग्नेंट थी तब ससुराल वालों का बर्ताव कुछ महीनों तक सही रहा, लेकिन जब उसको बेटी पैदा हुई तो ससुराल वाले उस पर फिर से जुल्म करने लग गए और उसे कमरे में बंद कर दिया. इसके साथ महिला का ये भी आरोप है कि उसके पति का किसी और महिला से संबंध हैं.
महिला ने बताया कि किसी तरह से वो ससुराल से निकल कर SSP ऑफिस पहुंच पाईं और अपनी शिकायत दर्ज करवा पाईं. इस मामले में SSP ने जांच के आदेश दिए हैं.
वीडियो: दहेज प्रथा के जीवन बदल देने वाले ये चार फायदे आपको मालूम हैं?