The Lallantop
Advertisement

ग्वालियर में नाबालिग के रेप-मर्डर के बाद चेहरा पत्थर से ऐसे कुचला कि 20 हड्डियां टूट गईं

बच्ची को आइसक्रीम खिलाने के बहाने ले गया था आरोपी.

Advertisement
gwalior minor rape and murder
घटना से गुस्साए लोगों ने दोपहर में सड़क पर बच्ची का शव रखकर प्रदर्शन किया
pic
सोम शेखर
30 जून 2022 (Updated: 30 जून 2022, 05:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

26 जून को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाबलिग के रेप और हत्या का मामला सामने आया था. अब नाबालिग की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की 20 हडि्डयां बुरी तरह से डैमेज्ड हैं. चेहरे की 14 और सिर की छह. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के नाक की हड्‌डी तो बची ही नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक़, आरोपी ने कई बार पीड़िता के चेहरे पर पत्थर पटका था. आरोपी अभी तक फ़रार है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. आरोपी की जानकारी देने की इनामी राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है. आरोपी पीड़िता के पिता का रिश्तेदार है.

क्या है ग्वालियर का माइनर रेप-मर्डर केस?

आजतक से जुड़े सर्वेश की रिपोर्ट के मुताबिक़, पीड़िता की उम्र नौ साल थी. चौथी क्लास में पढ़ती थी. पिता मजदूर हैं. 26 जून की दोपहर बच्ची घर के पास अपने भाई के साथ खेल रही थी. भाई अकेले ही घर लौटा. अभिभावक ने पूछा कि बहन कहां है, तो उसने बताया कि उसको बाबा कल्ला उर्फ कल्लू राठौर आइसक्रीम दिलाने ले गए हैं. कल्ला राठौर पीड़िता के पिता का मामा है.

काफ़ी देर तक बेटी का पता न चलने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. जब वे कल्ला के घर पहुंचे, तो उसने बताया कि बच्ची आइसक्रीम और चॉकलेट लेकर जा चुकी है. इसके बाद घर वालों ने हजीरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया. जांच शुरू की.

28 जून की सुबह नाबालिग का शव मिला. घर से कुछ दूर झाड़ियों में. शव के पास ही एक ख़ून से लथपथ पत्थर भी मिला.

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. CCTV फ़ुटेज में उसे आख़िरी बार कल्लू राठौर के साथ जाते हुए देखा गया था. पुलिस तब से आरोपी कल्ला की तलाश कर रही है. घटना से आक्रोश में आए परिवार वालों और और लोगों ने सड़क पर मृतका का शव रखकर प्रदर्शन भी किया.

पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं. उसके कुछ रिश्तेदार और दोस्त भी पुलिस की निगरानी में हैं. पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी गांजे और स्मैक की तस्करी करता था, इसलिए पुलिस उसके अड्‌डों पर भी तलाश कर रही है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement