The Lallantop
Advertisement

'प्यारी नदी, मुझे अपने में समां ले' कहकर साबरमती में छलांग लगा दी, ससुराल वालों पर केस दर्ज

गुजरात के अहमदाबाद का मामला.

Advertisement
Img The Lallantop
Ayesha ने अपने पिता से पति के खिलाफ दायर मुकदमा वापस लेने की बात कही थी.
pic
उमा
28 फ़रवरी 2021 (Updated: 2 मार्च 2021, 11:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात का अहमदाबाद. यहां 23 साल की एक महिला, जिसका नाम आएशा है, उन्होंने साबरमती नदी में कूद कर अपनी जान दे दी. इसके बाद आएशा के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 28 फरवरी को उनके पति और ससुरालवालों पर कथित दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

पूरा मामला क्या है?

इंडिया टुडे की पत्रकार गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने सुसाइड के पहले दो मिनट का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में महिला कह रही है-

हेलो, अस्सलाम वालेकुम. मेरा नाम है आएशा आरिफ खान. मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, अपनी मर्जी से करना चाहती हूं. किसी के जोर, दबाव में नहीं. ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही होती है.डियर डैड. अरे कब तक लड़ेंगे अपनों से. केस विड्रॉल कर दो. अब नहीं लड़ना. प्यार करते हैं आरिफ से. उसे परेशान थोड़ी ना करेंगे. अगर उसे आजादी चाहिए. तो ठीक है वो आज़ाद रहे.

नदी की तरफ देखते हुए आएशा कहती हैं

प्यारी सी नदी, प्रे करती हूं कि ये मुझे अपने आप में समां ले. और मेरे पीठ पीछे जो भी हो. प्लीज़ ज्यादा बखेड़ा मत करना.

पिता का क्या आरोप है?

पिता का कहना है कि उनकी बेटी की शादी 6 जुलाई 2018 को हुई थी और उसके बाद से ससुरालवाले दहेज की मांग करने लगे.

5 दिसंबर, 2018 को लड़ाई के बाद आएशा मायके आ गई. मैंने आरिफ और आएशा के बीच सुलह करवाई और फिर बेटी को जालौर भेज दिया. पर जुलाई, 2019 में आरिफ ने फिर आयशा को वापस अहमदाबाद भेजा. इसके बाद 26 जनवरी, 2020 को आरिफ ने मुझसे ढाई लाख रुपये दहेज लिए, फिर आएशा को अपने पास वापस बुलाया. वह आयशा से फोन पर भी बात नहीं करता था. कुछ दिनों पहले आयशा ने गुस्से में खुदकुशी करने की धमकी दी तो आरिफ ने कहा कि मरना है तो जाके मर जा.

पिता मकरानी ने आरोप लगाया कि आरिफ और उसके माता-पिता आएशा को मारते-पीटते थे. रुपये लेने के बावजूद आरिफ ने आएशा को दोबारा 10, मार्च 2020 को  वापस भेज दिया.

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस के मुताबिक, आएशा अहमदाबाद के वटवा के अल्मीना पार्क की रहने वाली थी. आएशा ने जुलाई 2018 में राजस्थान के जालौर में रहने वाले आरिफ खान गफूरजी से शादी की थी. पर मार्च, 2020 से अपने मायके में रह रही थी. पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी, 2021 को आएशा अपने घर से सुबह 9 बजे काम पर नकली और शाम 4:30 बजे पिता लियाकत अली मकरानी को फोन करके कहा कि वो साबरमती में कूदकर सुसाइड करने जा रही है.

पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और आरिफ के खिलाफ IPC की धारा 306 (सुसाइड के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज किया है. और आगे की जांच कर रही है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement