बिलकिस दादी को 'वंडर वुमन' बताने पर ट्रोल क्यों हो गई ये हॉलीवुड एक्ट्रेस?
गैल गडोट की फिल्म वंडर वुमन 1984 हाल में रिलीज हुई है.
Advertisement

(बाएं) गैल गडोट की फिल्म 'वंडर वुमन' से एक शॉट, दाईं तरफ उनकी instagram स्टोरी का स्क्रीनशॉट जिस पर बवाल मचा है.

तस्वीर के नीचे गडोट ने लिखा है,
#मेरी पर्सनल वंडरवुमनक्या रिएक्शन आए?
82 साल की इस एक्टिविस्ट ने, जो महिलाओं की बराबरी के लिए लड़ रही हैं, मुझे दिखाया कि आप जिन चीज़ों में यकीन रखते हैं, उनके लड़ने के लिए कभी भी ज्यादा देर नहीं हुई होती.
कुछ लोगों ने गडोट को इस बात पर घेरा. एक यूजर ने लिखा,
बिलकिस भारत में महिलाओं की बराबरी के लिए नहीं लड़ रही थीं. बल्कि वो एक ऐसे कानून का विरोध कर रही थीं, जो दक्षिण एशिया के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात करता है. आपको बेहतर तरीके से पढ़ना चाहिए.
एक और यूजर ने लिखा,Bilkis wasn’t fighting for women’s equality in India but she was opposing a law that gave citizenship to persecuted minorities of South Asia. You must read better @GalGadot
— Monica (@TrulyMonica) December 31, 2020
pic.twitter.com/D1u8kSO1Vl
उनको (गैल गडोट) कोई फर्क नहीं पड़ता. उनको अपनी मूवी प्रमोट करने के लिए जो करना था उन्होंने किया. अधिकतर तो उनकी PR टीम सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है, वो खुद करते भी नहीं.
कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि गैल ने लिखा कि बिलकिस दादी 'महिलाओं की बराबरी के लिए लड़ रही हैं, जबकि बिलकिस दादी ने CAA-NRC के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था.She doesn’t care. She did what she had to do to promote her movie. Most of the time it’s not them posting stuff on social media it’s their PR team.
— विक्की, प्लीज! (@IsolatedBandar) December 31, 2020
गैल गडोट की instagram स्टोरीज़ पर बिलकिस का नाम अब नहीं है. लेकिन उन्होंने अपनी जो लिस्ट पोस्ट की थी, उसमें अब भी बिलकिस दादी की तस्वीर है. गडोट की इस लिस्ट में उनकी मां आइरिस, उनकी सहेलियां, उनकी फिल्म की डायरेक्टर पैटी जेन्किन्स, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंदा आर्डर्न, अमेरिका की होने वाली उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी शामिल हैं.
कौन हैं बिलकिस दादी?
शाहीन बाग़ में हुए एंटी CAA-NRC प्रोटेस्ट का चेहरा बनकर उभरी थीं. मशहूर टाइम मैगजीन ने अपनी सालाना लिस्ट में इन्हें भी जगह दी है. लिस्ट का नाम है 100 मोस्ट इन्फ़्लुएन्शियल पीपल ऑफ द वर्ल्ड. यानी दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोग. साल 2020 में जारी हुई इस लिस्ट में बिलकिस दादी की प्रोफाइल जर्नलिस्ट राणा अयूब ने लिखी है. और बताया है,
जाते-जाते बिलकिस ने मुझसे कहा,
‘मैं यहां तब तक बैठी रहूंगी, जब तक मेरी नसों में बहता खून रुक नहीं जाता, ताकि इस देश और दुनिया के बच्चे न्याय और बराबरी की हवा में सांस ले सकें.’हाल में ही बिलकिस दुबारा ख़बरों में आई थीं जब वो दिल्ली के बॉर्डर पर हो रहे किसान प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिए आई थीं. उनको लेकर कंगना ने एक ट्वीट भी किया था, जिसके बाद कंगना विवादों में घिर गई थीं. अब बिलकिस के बारे में ट्वीट करने पर गैल गडोट को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.