कई सालों से बार्बी डॉल दुनिया भर के बच्चों का पसंदीदा खिलौना रही है. बार्बी कोसजाने में, उसको नए कपड़े पहनाने में छोटे बच्चों को बड़ा मज़ा आता है. लेकिन वहीबार्बी अब नए रूप में आ रही है. मेकअप ब्रांड लाइव टिंटेड की संस्थापक (फाउंडर) औरसीईओ दीपिका मुत्याला ने सोशल मीडिया पर बार्बी का नया रूप शेयर किया है जो भारतीयमहिलाओं के पारंपरिक अंदाज़ में नज़र आ रही है. देखें वीडियो