आतंकियों ने अपहरण करके औरत का बार-बार रेप किया, इंसान का मांस खिला दिया!
पीड़िता अपने परिवार के एक सदस्य के लिए फिरौती देने गई थी, तभी उग्रवादियों ने उन्हें किडनैप कर लिया.

अफ़्रीका में एक देश है, कॉन्गो. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कॉन्गो. कहने को तो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ही है, लेकिन देश की असल स्थिति बेहद ख़राब है. UN आए दिन इस देश की स्थिति को लेकर चिंता ज़ाहिर करता रहता है. अराजकता इतनी कि गृह युद्ध जैसी स्थिति बनी रहती है. और, हर आर्म्ड-कॉन्फ़्लिक्ट की तरह ही इस गृह युद्ध की भी सबसे भारी क़ीमत चुकाती हैं औरतें.
अब ख़बर ये आई है कि कॉन्गो में आतंकवादियों ने एक कॉन्गो की महिला का अपहरण किया. उसका बार-बार बलात्कार किया. उससे जबरन खाना बनवाया और मानव मांस खाने के लिए मजबूर किया. UN काउंसिल को इस महिला की कहानी सुनाई जूलिएन लोसेंज ने. जूलिएन लोसेंज कॉन्गो के विमेन्स राइट्स ग्रुप फीमेल सॉलिडेरिटी फॉर इंटीग्रेटेड पीस एंड डेवलपमेंट (SOFEPADI) की अध्यक्ष हैं.
मई, 2022 के अंत में सरकार और विद्रोही समूहों के बीच भारी हिंसा के बाद UNSC ने पूर्वी कॉन्गो के लिए एक विशेष काउंसिल का गठन किया है.
'आदमी को मार कर बोला इसकी अतड़ियां खा लो'सरकार और विद्रोही समूहों के बीच लंबे समय से झड़पें चल रही हैं. और, ये कोई एक समूह नहीं हैं. कई सारे ग्रुप्स हैं. इनमें से एक ग्रुप है CODECO. पूर्वी कॉन्गो में होने वाले अपहरणों, बलात्कार और आपराधिक हमलों में कोडेको का नाम आता रहता है. कोडेको लंबे समय से कॉन्गो के प्राकृतिक संसाधन संपन्न पूर्वी इलाक़े में ज़मीन और संसाधनों की लड़ाई लड़ रहा है. इस लड़ाई ने पिछले दस सालों में हज़ारों लोगों को मार डाला और लाखों को विस्थापित कर दिया.
लोसेंज ने बताया कि पीड़िता अपने परिवार के एक सदस्य के लिए फिरौती देने गई थी. तभी CODECO उग्रवादियों ने उन्हें किडनैप कर लिया. पीड़िता ने SOFEPADI ग्रुप को बताया था कि उग्रवादी बार-बार उसका बलात्कार करते थे. महिला ने कहा,
"उन्होंने (उग्रवादियों ने) एक आदमी का गला काट दिया. उन्होंने उसकी अंतड़ियां बाहर निकालीं और मुझे उसे पकाने के लिए कहा. खाना तैयार करने के लिए दो लीटर पानी दिया. इसके बाद उन्होंने सभी कैदियों को वो मानव मांस खिला दिया."
लोसेंज ने बताया कि कुछ दिनों के बाद पीड़िता को रिहा कर दिया गया, लेकिन घर लौटने के वक़्त एक दूसरे मिलिशिया ग्रुप ने उसका अपहरण कर लिया. इस ग्रुप ने भी बार-बार उसका बलात्कार किया. पीड़िता ने बताया कि उसे फिर मानव मांस पकाने और खाने के लिए कहा गया. लोसेंज ने काउंसिल ब्रीफिंग के दौरान दूसरे उग्रवादी समूह का नाम नहीं बताया.