गोवा के फेमस बीच पर ब्रिटिश महिला से बलात्कार, आरोपी ने मसाज सर्विस के नाम पर किया दुष्कर्म
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी जोएल डिसूजा को गिरफ्तार कर लिया है.

गोवा में एक ब्रिटिश महिला से कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक घटना 2 जून को नार्थ गोवा के अरम्बोल बीच के नजदीक हुई. मामला सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया,
"महिला अपने पति के साथ गोवा घूमने आई हुई थी. 2 जून के दिन वो नॉर्थ गोवा में अरम्बोल बीच के पास 'स्वीट वाटर लेक' पर आराम कर रही थी. तभी आरोपी जोएल विंसेंट डिसूजा वहां आया और उसने महिला का कथित तौर पर रेप किया. महिला ने रविवार 5 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया."
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि आरोपी जोएल डिसूजा पहले एक स्कूल में लाइब्रेरियन का काम भी कर चुका है. घटना के दिन उसने बीच के पास आराम कर रही ब्रिटिश महिला को मसाज सर्विस का ऑफर दिया था. लेकिन सर्विस के बहाने उसने पीड़िता पर यौन हमला किया. महिला ने अपनी आपबीती 3 दिन बाद पुलिस को बताई. उसने पति और परिवार के साथ बात करने के बाद शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जोएल डिसूजा को गिरफ्तार कर लिया. उसे और पीड़िता दोनों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
गोवा में किसी विदेशी टूरिस्ट के साथ रेप का ये पहला मामला नहीं है. पिछले महीने ही एक 12 साल की रुसी लड़की के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया था. नाबालिग अपने परिवार के साथ गोवा घूमने आई थी. वो भी अरम्बोल के पास एक रिसॉर्ट में रुकी हुई थी. वारदात के वक्त उसके माता-पिता मार्केट घूमने गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी रिसॉर्ट में बतौर रूम अटेंडेट काम कर रहा था. आरोप है कि उसने पहले स्विमिंग पूल और फिर रूम में पीड़िता का रेप किया. इसके बाद वो वहां से फरार हो गया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं 21 जुलाई 2021 को दो नाबालिग लड़कियों का बेनौलिम बीच पर कथित तौर पर रेप हुआ था. इस मामले में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के एक बयान पर बवाल हो गया था. इसमें प्रमोद सावंत ने कहा था, "जब 14 साल के बच्चे बीच पर घूम रहे हैं तो माता-पिता को उनका ध्यान रखने की ज़रूरत है. सिर्फ इसलिए की बच्चे सुनते नहीं हैं. हम सरकार और पुलिस को दोष देते हैं."
ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं मनीषा ने लिखी है.
वीडियो देखे म्याऊं: लेयर शॉट ऐड और हैदराबाद गैंगरेप केस में बहुत सी चीज़े कॉमन हैं!