कर्नाटक: सरेआम हाथापाई करने वाले BJP विधायक पर महिला पार्षद ने नया आरोप लगाया है
महिला पार्षद भी बीजेपी की ही नेता है

कर्नाटक में BJP के एक विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो महिला पार्षद के साथ बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं. विधायक का नाम सिद्धू सावदी है. वीडियो में विधायक और उनके साथ के लोग महिला को पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बुरी तरह खींचते नजर आ रहे हैं. उन पर हमला कर रहे हैं. अब महिला ने आरोप लगाया है कि विधायक की इस हरकत की वजह से उनका गर्भपात हो गया. बीजेपी विधायक ने इस पर पलटवार भी किया है.
.@BJP4Karnataka MLA from Terdal manhandles & physically pushes a woman member of Mahalingpur municipal council in Bagalkote. Brazen assault by leader & his supporters after women members said they would vote for Congress in President & VP elections on Wednesday pic.twitter.com/sHymKyMr4S
— Anusha Ravi Sood (@anusharavi10) November 11, 2020
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला 10 नवंबर का है. महालिंगापुरा नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव होने थे. 23 सदस्यीय परिषद में BJP के 13 और कांग्रेस के 10 सदस्य हैं. इसमें से तीन BJP सदस्य गोदावरी, चांदनी नायक और सविता हुरकादली ने पार्टी नेताओं से चुनाव लड़ने की परमीशन मांगी थी. पर उन्हें अनुमति नहीं मिली. इसके बाद उन तीनों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया, और नामांकन दाखिल कर दिया. विधायक सिद्धू सावदी उनके इस फैसले से नाराज़ हो गए.
आरोप है कि विधायक सावदी चुनाव में हिस्सा लेने के लिए महिला पार्षद को रोकने का प्रयास कर रहे थे. जैसा कि वीडियो में दिखाई भी दे रहा है. महिला सीढ़ी चढ़ रही है, पीछे से उन्हें खींचा जा रहा है. इस दौरान महिला जमीन पर गिर जाती है. पुलिस के बीचबचाव के बावजूद लोग नहीं रुकते. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह महिला पार्षद चांदनी नायक थीं. इस घटना के दौरान उन्हें छोटी-मोटी चोटें आई थीं, जिसका इलाज करवाया गया है.
अब क्या आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे?
महिला पार्षद चांदिनी नायक ने आरोप लगाया. कहा कि स्थानीय चुनावों के दौरान उन्हें MLA ने धक्का दिया, खींचा, जिससे उनका गर्भपात हो गया. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा-
MLA ने उपद्रव किया और मुझे खींचा. क्या कोई MLA ऐसा कर सकता है? इस तरह राजनीति में महिलाएं कैसे बनी रह सकती हैं! PM कहते हैं- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. लेकिन क्या ये सब (मारपीट) सही है?
MLA सिद्धू सावदी ने पार्षद के आरोपों का जवाब दिया. फोन पर बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि महिला पार्षद राजनीति के कारण यह सब कर रही हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि उन्हें अस्पताल से पता चला है कि गर्भपात की कोई प्रक्रिया नहीं हुई है.
मुझे अस्पताल से पता चला है कि महिला पार्षद ने छह साल पहले ही नसबंदी करा ली थी. मैं इसकी रिपोर्ट जल्द ही मीडिया के सामने जारी करूंगा.
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी BJP विधायक सावदी को अपनी ही पार्टी की महिला सदस्य के साथ ऐसा व्यवहार करने पर आड़े हाथ लिया. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी (KPCC) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि BJP किसी के साथ कुछ भी करने में सक्षम है. अभी कोई और मामला होता, तो पुलिस भी केस दर्ज कर लेती. लेकिन उसने इस मामले में कुछ नहीं किया, जबकि ये सब उसके सामने हुआ था. हमारी पार्टी उनके (BJP) हर रवैये को देख रही है. सही समय पर इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.