कितनी शराब पीने से लिवर खराब नहीं होगा, लंबा चलेगा?
शराब पीने वालों को लिवर से जुड़ी ये बात जरूर पता होनी चाहिए...

ये खबर ख़ास उन लोगों के लिए है जो शराब पीते हैं. कम, ज़्यादा, रोज़ या कभी-कभी. जो भी. आखिर हमेशा ये क्यों जहा जाता है कि शराब से लिवर ख़राब हो जाता है (Alcohol damages Liver). शराब ऐसा क्या करती है, जिससे लिवर को ही सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचता है. डॉक्टर से ये जानेंगे. साथ ही बताएंगे किस तरह के लक्षणों पर आपको ख़ास नज़र रखनी चाहिए. क्योंकि अगर लिवर ख़राब होने के शुरुआती लक्षण आपने पकड़ लिए, तो बहुत बड़ी मुसीबत से बच जाएंगे. साथ ही ये भी जानेंगे कि अगर शराब से लिवर को नुकसान हो चुका है, तो क्या किया जाए.
शराब पीने से लिवर को किस तरह का नुकसान होता है?ये हमें बताया डॉक्टर मनोज गुप्ता ने.

शराब लिवर के द्वारा ही पचती है. इसलिए लगातार शराब पीने से लिवर पर बुरा असर पड़ता है. शुरुआत में लिवर पर सूजन आती है. इसे ऐल्कॉहॉलिक लिवर हेपेटाइटिस (Alcoholic Liver Hepatitis) कहा जाता है. ऐसा होने पर मरीज को शुरुआत में दर्द और पीलिया हो सकता है. लगातार शराब पीने से फैटी लिवर की समस्या हो जाती है. स्थिति बिगड़ने पर लिवर सिरोसिस (लिवर की बीमारी) की समस्या भी हो सकती है.
किन शुरुआती लक्षणों पर नज़र रखना ज़रूरी है- शुरुआत में पेट के दाएं हिस्से में दर्द होता है.
- भूख न लगना, वजन कम होना, नींद न आना और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
- धीरे-धीरे ये लक्षण पीलिया और पैरों में सूजन में बदल जाते हैं.
- साथ ही उल्टी या मल में खून आना और काले रंग का मल भी आ सकता है.
- समस्या गंभीर होने पर मरीज के पेट में पानी भरने लगता है. ऐसा हुआ तो पानी निकालने की जरूरत पड़ती है. मरीज बेहोश भी होने लगता है.
- ये सभी लक्षण लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis) होने पर दिखाई देते हैं.
कितनी मात्रा में शराब नुकसान नहीं करती?- लिवर के लिए जरा सी शराब पीना भी सुरक्षित नहीं है.
- ऐसा इसलिए क्योंकि हर मरीज का शरीर अगल तरह से काम करता है. किसी को थोड़ी सी शराब से भी नुकसान हो जाता है.
- वहीं कुछ लोग ऐसी भी होते हैं जो ज्यादा शराब पीते हैं, पर उनका लिवर जल्दी खराब नहीं होता.
- शराब थोड़ी हो या ज्यादा, वो लिवर को नुकसान करती ही है.
- साथ ही शराब पीने से पुरुषों के मुकाबले, महिलाओं का लिवर जल्दी खराब होता है. इसलिए शराब का सेवन बिल्कुल भी न करें.
इलाज- जब भी लिवर से जुड़ी तकलीफ के लक्षण दिखें, डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
- शराब छोड़ दें. जो लोग शराब नहीं छोड़ पा रहें हैं वे मनोचिकित्सक से मिलें.
- शराब छोड़ने के लिए रीहैब का सहारा लें. कुछ दवाइयां भी शराब छोड़ने में मदद करती हैं.
- अगर बीमारी गंभीर हो गई है तो तुरंत गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट से इसका इलाज कराएं.
- जिन मरीज़ों को लिवर सिरोसिस की समस्या हो जाती है, उनमें लिवर खराब होने लगता है.
- इसका पता पीलिया, पैरों पर सूजन, बेहोशी, उल्टी या मल में खून से लगाया जा सकता है.
- लिवर सिरोसिस का इलाज लिवर ट्रांसप्लांट से मुमकिन है.
- ट्रांसप्लांट में मरीज के खराब लिवर को निकालकर, अच्छे लिवर का एक हिस्सा लगाया जाता है.
- मरीज का कोई परिजन ही लिवर डोनेट करता है या किसी ब्रेन डेड व्यक्ति से लिवर लिया जाता है.
(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको ख़ुद से कोई दवाई लेने की सलाह नहीं देता.)