The Lallantop
Advertisement

62 साल का बुजुर्ग 40 साल की औरत से शादी करना चाहता था, औरत 60 लाख लेकर भाग गई

भागने के बाद मोबाइल बंद, शादी डॉट कॉम की प्रोफ़ाइल बंद, सबकुछ बंद!

Advertisement
Ajmer, 62 year old retired railway officer
पीड़ित ने पुलिस को बताया दोनों शादी डॉट कॉम के जरिये कनेक्ट हुए थे / सांकेतिक फोटो
pic
मनीषा शर्मा
13 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अजमेर में 62 साल के रिटायर्ड रेलवे अफसर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग को शादी का झांसा देकर महिला ने 60 लाख रुपये ले लिए. पैसे लेते ही महिला फरार हो गई. दोनों शादी डॉट कॉम के जरिये संपर्क में आए थे. 11 जून को पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अनूप शर्मा उत्तर पश्चिम रेलवे में वरिष्‍ठ लेखा अधिकारी पद से रिटायर्ड है. अजमेर के मखीजा टावर बापू नगर में घर पर अकेले रहते हैं. वो आरोपी अनु सिंह से शादी डॉट कॉम पर मिले थे. अनु सिंह 40 साल की है और मध्यप्रदेश के रीवा के पास के अर्जुन नगर बस स्टैंड की रहने वाली हैं. शादी की बातचीत के दौरान अनु ने अनूप से कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. अनु सिंह ने अपने भाई आदित्य सिंह की बात अनूप से करवाई. और भाई बहन ने कहा कि 90 लाख में अपना घर बेच देंगे, लेकिन उसके पहले ठीक करवाने के लिए पैसा चाहिए.

फिर आए 60 लाख रुपये 

महिला ने पीड़ित को कहा जो भी रूपये घर बेचकर आएंगे, वो सभी पैसे शादी के बाद उसके पास लेकर आ जाएगी. इसलिए अभी घर का रेनोवेशन करवाने के लिए कुछ पैसे ट्रांसफर कर दे. इसके बाद उनसे लोगों से उधार पैसों को चुकाने और घर खर्च की जरूरत बताकर कई बार खाते में पैसे ट्रांसफर करवाए. इस तरह अलग-अलग बहाने बनाकर महिला ने जनवरी 2022 और मार्च 2022 के बीच कुल 60 लाख 82 हजार रूपये लिए. 50 से ज्यादा बार पैसे ट्रांसफर किये गए.

पैसे लेने के बाद फोन बंद, वेबसाइट प्रोफाइल बंद 

पैसे लेने के बाद दोनों में बात होती रही. महिला लगातार बोलती रही वो घर बेचकर पैसे अपने साथ लेकर आएगी. आखिर मई अंत में महिला ने अपना फोन बंद कर लिया. और उसके भाई का फोन भी बंद आने लगा. पीड़ित अकेला रहता है. इसलिए वो कभी रीवा भी नहीं जा पाया. पीड़ित ने दोनों से बात करने की काफी कोशिश की लेकिन जब संपर्क नहीं हुआ तो शनिवार को उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पीड़ित ने रिपोर्ट में पुलिस को आंशका जताते हुए कहा, 

शादी के नाम पर दोनों युवक-युवती वेबसाइट के जरिए लोगों को धोखा दे रहे हैं. और महिला ने शादी डॉट कॉम से अब अपनी प्रोफाइल भी हटा दी है. शादी का झांसा देकर ऐसे लोगों से पैसे ऐंठते है. अनु ने भाई आदित्य और भाभी आराधना के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है. 

पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

वीडियो: पिता बच्ची को मंदिर छोड़कर गया, लौटा तो पुजारी रेप कर रहा था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement