13 साल की उम्र में रेप के बाद गर्भवती हुई एक महिला ने घटना के 27 साल बाद यूपी केशाहजहांपुर में केस दर्ज कराया था. लड़की ने एक लड़के को जन्म दिया और उसे हरदोई केएक निसंतान दंपत्ति को दे दिया. बाद में पीड़िता की शादी गाजीपुर के एक शख्स से करदी गई. 10 साल बाद जब उसके पति को घटना की जानकारी हुई तो वह उसे छोड़कर चला गया.दूसरी ओर उसका बेटा, जो अब बड़ा हो गया है, अपने पिता के बारे में पूछने के लिएउससे मिलने आया. सच्चाई जानने के बाद उसके बेटे ने केस दर्ज कराया. देखें वीडियो.