The Lallantop
Advertisement

चिन्नास्वामी में घुसकर विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने वाले फ़ैन्स के साथ क्या हुआ?

मुश्किल में पड़ते दिख रहे.

Advertisement
Img The Lallantop
Bengaluru Test के दौरान मैदान में घुसने वाले Virat Kohli Fans Arrested (एपी फोटो)
14 मार्च 2022 (Updated: 14 मार्च 2022, 12:49 IST)
Updated: 14 मार्च 2022 12:49 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विराट कोहली. क्रिकेट के किंग और फ़ैन्स के चहेते सुपरस्टार. कोहली अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. कोहली ने अभी-अभी टीम इंडिया के साथ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला हैं. तीन दिन में खत्म हुए इस मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते उनके चार फ़ैन्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल इस सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कोहली के फ़ैन्स ने सुरक्षा घेरे को भेद दिया था. ये फ़ैन्स बीच मैदान पहुंच गए थे और इनमें से दो ने तो विराट कोहली के साथ सेल्फी भी ली थी. और इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक इन फ़ैन्स के खिलाफ कबन पार्क पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. इन फ़ैन्स में से एक कलबुर्गी जबकि बाकी बेंगलुरु से हैं. अब इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. इन फ़ैन्स के खिलाफ घुसपैठ और सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप हैं. आरोपियों ने रविवार, 13 मार्च को सेल्फी लेने के चक्कर में एकाएक कोहली की ओर दौड़ लगा दी थी. रात 10.15 के क़रीब हुई इस घटना में उन्होंने सिक्यॉरिटी में लगे लोगों को छका दिया था. हालांकि विराट ने इन फ़ैन्स के खिलाफ कोई गुस्सा नहीं दिखाया. बल्कि वह सुरक्षाकर्मियों से इन फ़ैन्स को कुछ ना कहने की अपील करते भी दिखे थे. लेकिन विराट की अपील इन्हें बचाती नहीं दिख रही. कबन पार्क पुलिस ने उन्हें तुरंत कस्टडी में ले लिया था. कहा जा रहा है कि दो आरोपी नाबालिग हैं. मैच की बात करें तो भारत ने इस 238 रन से अपने नाम कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका 109 रन पर सिमट गई. भारत ने अपनी दूसरी पारी 303/9 के टोटल पर घोषित की. श्रीलंका की दूसरी पारी में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार सेंचुरी जड़ी लेकिन इसके बाद भी टीम कुल 208 रन ही बना पाई.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement