एक ओर करवाचौथ पर #RituRathee के साथ Reels में दिखने पर लोग #GauravTaneja को ट्रोल कर रहे हैं. दूसरी ओर #FlyingBeast चैनल पर 20 मिनट का वीडियो डाल गौरव ने प्रेमानंद महाराज वाले वायरल वीडियो, अपने इंस्टाग्राम पोस्ट, तलाक की अफवाहों और PR स्टंट के आरोपों पर क्या बताया? साथ ही उन्हें टारगेट करने वाले मीम पेजेज और विवादास्पद दावे करने वाले चैनल्स को क्या सुनाया? देखिए, सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.