दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट आसमान में जाकर ब्लास्ट हो गया और इसी के साथ एलन मस्ककी कंपनी स्पेसएक्स इतिहास रचते-रचते रह गई. लेकिन फिर भी स्पेसएक्स हेडक्वार्टरमें एम्प्लॉई खुशी मनाते नज़र आए. दरअसल, गुरुवार को मंगल पर इंसानों को ले जानेवाले रॉकेट स्टारशिप की लॉन्चिंग थी, जो भारतीय समयानुसार 20 अप्रैल 2023 की शामकरीब सात बजे सफलतापूर्वक हुई भी. ये स्टारशिप रॉकेट 2157 किमी प्रति घंटे कीरफ़्तार से उड़ान भर रहा था. लेकिन लॉन्च के चार मिनट बाद गल्फ ऑफ मैक्सिको के करीब33 किलोमीटर ऊपर जाकर रॉकेट में विस्फोट हो गया गया. देखिए वीडियो.