महिलाएं जो तालिबान के सामने खड़ी हैं, और उसे बता रही हैं- ये है नया अफगानिस्तान. बच्ची थीं, तब आस-पास बमबारी हो रही थी. आज शांति के लिए अवॉर्ड जीत लिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जब तक शादी नहीं हो जाती, तब तक हिन्दू बेटी का जिम्मा उसके पिता पर होगा. लेकिन इसमें एक पेंच है. इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के सपोर्ट में खड़े हुए स्वरा भास्कर, फराह खान, अनुभव सिन्हा और पूजा भट्ट जैसे नाम. इन सबके बारे में जानेंगे ऑडनारी के स्पेशल न्यूज बुलेटिन WIN, यानी विमेन इन न्यूज में. जहां हम बात करते हैं महिलाओं की, उनसे जुड़ी खबरों की, और ख़बरों में महिलाओं की. बढ़ते हैं पहली खबर की ओर. देखिए लीडियो.