देवेंद्र फडणवीस. 23 नवंबर को दूसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने थे. लगभग 80 घंटे बाद 26 नवंबर को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 27 नवंबर शाम पांच बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा था. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफ दे दिया. उनके इस्तीफे पर तमाम तरह की बातें हो रही हैं. तमाम बातों के बीच देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने भी ट्वीट किया. ये ट्वीट दिल को छू लेने वाला था. वीडियो देखिए और विस्तार से फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के ट्वीट के बारे में जानिए.